जिले के नौ जगहों पर रहने व खाने की की गई है व्यवस्था, सैनिटाइज बसों से अपने गृह जिला भेजे जा हैं रहे यात्री..
- अपने गृह जिले को रवाना किए जा रहे हैं बाहर से बक्सर पहुंचे यात्री.
- आश्रय स्थलों पर लोगों के रहने एवं खाने की है व्यवस्था.
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: लॉक डाउन के आदेश जारी होने के बाद फंसे हुए बहुत सारे यात्रियों, रिक्शे वालों, श्रमिकों, जरूरतमंदों, असहायों के लिए जिले में कुल नौ जगहों पर आश्रय स्थल बनाए गए हैं. इन आश्रय स्थलों में मध्य विद्यालय कृतपुरा, एमसी कॉलेज चौसा, बिहार पब्लिक स्कूल बक्सर, मध्य विद्यालय रामपुर (चौसा), मध्य विद्यालय जलहरा(राजपुर) तथा डुमरांव अनुमंडल में राज हाई स्कूल मध्य विद्यालय बड़की नैनिजोर, मध्य विद्यालय जवहीं दीयर, चक्की उच्च विद्यालय गंगौली शामिल हैं. इन जगहों पर सामुदायिक किचन के माध्यम से लोगों को खाना भी खिलाया जा रहा है.जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को उनके गृह जिले में सकुशल पहुंचाने के लिए नि:शुल्क सैनिटाइज बसों की व्यवस्था बिहार पब्लिक स्कूल में की गई है. अब तक लगभग 600 यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल पर रवाना किया गया है.
Comments
Post a Comment