Skip to main content

Posts

Showing posts from 2022

कोरोना काल के बाद पहली बार आयोजित हो रही सालाना उर्स को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी..

- एसडीएम व डीएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी. - सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की गई हैं चाक-चौबंद व्यवस्था. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी जानकारी आज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई. जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के खत्म होने के बाद दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स कि मेला पहली बार लग रही है. जिसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पूर्ण कर ली गई है. ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को कई निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.  उन्होंने बताया कि सालाना उर्स के दिन ट्रैफिक व्यवस्था ना चरमराए एवं किसी भी तरह की गड़बड़ी उत्पन्न ना हो. इसको लेकर सड़कों पर चलने वाले वाहनों के रूट भी बदले गए हैं. उन्होंने बताया कि किला से पूर्व ही वाहनों के आने जाने के मार्ग को बदल दिया गया है. जिसमें कि ई-रिक्शा समेत चार पहिया वाहन भी

पेशी पर ले जाए जाने के दौरान हथकड़ी सरका कर कर भागा कैदी, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप..

- सिमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला था कैदी.  - न्यायालय से निर्गत था कुर्की जब्ती का वारंट. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आज रविवार को एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें न्यायालय में पेशी के लिए ले जाए जाने के दौरान एक कैदी के द्वारा पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सरकार कर भाग जाने का मामला सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. परंतु, अभी तक पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव का रहने वाला राजेश यादव के विरुद्ध न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. जिसके आलोक में पुलिस के द्वारा काफी मेहनत करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.  बताया जा रहा है कि उसके विरुद्ध पत्नी से मारपीट किए जाने का मामला दर्ज था. जिसमें न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. वारंट जारी होने के पश्चात पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था तथा आज यानी रविवार को पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में लिए जाने के बाद ऑटो रिक्शा से न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के

द्वितीय अपील वाद की डीएम ने की सुनवाई, तीन मामलों का हुआ निष्पादन..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर:  डीएम अमन समीर के द्वारा आज बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न अपीलार्थियों द्वारा द्वितीय अपील वाद की सुनवाई कार्यालय कक्ष में की गई. कुल 15 मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पदाधिकारियों के साथ की गई. कुल 15 मामलों में से 03 मामलों का निष्पादन किया गया. सुनवाई के क्रम में स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, भूमि सुधार उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता बुडको, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर, थानाध्यक्ष नगर थाना एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे. https://www.mygov.in/hi/covid-19

डीएम ने समाहरणालय में अयोजित की कार्य संस्कृति एवं समन्वय की बैठक, उत्पाद अधीक्षक पर शो- कॉज का दिया निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी बक्सर अमन समीर की अध्यक्षता में कार्य संस्कृति एवं समन्वय की बैठक समाहरणालय अवस्थित सभागार में आहूत की गई. बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित एम.जे.सी., सी.डब्लू.जे.सी. मामलों की विस्तार से समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने लोकायुक्त के मामलों की समीक्षा की एवं संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण उत्पाद अधीक्षक बक्सर को शो-कॉज करने का निर्देश दिया गया. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर पंचायतवार यू.डी.आई. कार्ड बनाने हेतु कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित करेंगे. जिला पदाधिकारी ने डीआरडीए निदेशक को निर्देश दिया कि जिलें में वैसे पेड़ जो 50 वर्ष से अधिक हो, उनको संरक्षण करने हेतु सूची बनाने को कहा गया. जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्

समाजसेवी सह उद्योगपति राज कुमार चौबे युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु करेंगे पहल, प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम चलाकर कराएंगे रोजगार मुहैया..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एक छोटे से गांव से निकलकर के देश की राजधानी में अपना मुकाम बनाने वाले उद्योगपति सह समाजसेवी राजकुमार चौबे बक्सर में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर के चिंता व्यक्त किया है.  उन्होंने कहा कि आज के समय में बक्सर का कोई भी प्रतिनिधि युवाओं के रोजगार की बात नहीं करता है जो की चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रखंड स्तर पर युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बक्सर के युवा जब रोजगार की तरफ बढ़ेंगे तभी उनकी जीवनशैली और समाज में क्रांतिकारी सुधार आएगा.  आज के समय में युवा वर्ग बेरोजगारी का दंश खेल रहा है. जिसके वजह से युवाओं को मानसिक एवं आर्थिक तौर पर मजबूरियों के दौर से गुजरना पड़ रहा है. ऐसे में सरकार को बेरोजगारी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत थी. जिससे युवाओं की बेरोजगारी दूर हो और देश से गरीबी भी मिटे. लेकिन, दुर्भाग्य है हमारे बक्सर शहर का जहां कोई भी जनप्रतिनिधि युवाओं के भविष्य के बारे में नहीं सोचते हैं. उन को रोजगार

बक्सर में आज अग्रवाल समाज ने मनाया होलीका दहन का पर्व..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रंगों का त्योहार होली को लेकर बक्सर में लोगों के बीच गजब का उत्साह है. होली त्योहार की शुरुआत होलिका दहन से होती है. होलिका दहन मड़वाड़ी समाज के द्वारा आजा मनाया जा रहा है. होली के एक दिन पूर्व होलिका दहन के लिए शहर के बच्चों एवं युवाओं के द्वारा चौक-चौराहों पर लकड़ी और गोयठा का ढेर जमा किया जाता है. उसे जला कर होलिका दहन की रश्म को पूरा किया जाता है. वहीं मारवाड़ी समाज में होलिका दहन का विशेष महत्त्व है. यहां पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया जाता है. मारवाड़ी समाज द्वारा यहां होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसके लिए महिलाएं गोबर की बड़कुला और होलिका तैयार करती हैं. महिलाओं के द्वारा तैयार बड़कुला व होलिका को जमा किया जाता है और पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन किया जाता है. मारवाड़ी समाज में होलिका दहन को नव विवाहित महिलाओं के लिए शुभ माना जाता है. पूरे विधि-विधान के साथ होलिका दहन की जाती है. इस संदर्भ में श्याम अग्रवाल ने बताया कि बक्सर में आज अग्रवाल समाज के द्वारा होलिका देवी का पूजन अर्चन की तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि होलिका दहन पूजन

वीडियो: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवमय हुआ पूरा बक्सर, बड़े ही धूमधाम से निकली भगवान भोलेनाथ की बारात..

- बरात में भूत प्रेत व देवता आदि के भेष में दिखे युवा कलाकार. - महेश्वर नाथ मंदिर बक्सर रेलवे स्टेशन पर किया गया भव्य आरती का आयोजन. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में महाशिवरात्रि को लेकर विभिन्न शिवालयों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ना शुरु हो गई. सुबह से ही मंदिरों में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने विभिन्न शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक किए एवं अपनी मनोकामना को पूर्ण करने हेतु उनसे प्रार्थना किए.  वहीं दूसरी तरफ बक्सर के गौरी शंकर मंदिर एवं खलासी मोहल्ला से शिवजी की बारात निकलती है जो कि नगर के तमाम शिव मंदिरों के भ्रमण के पश्चात बक्सर के चरित्र वन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में पहुंचती है जहां विधि विधान से भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती का विवाह संपन्न होता है उसके बाद शिव बारात अपने प्रारंभ के यथावत स्थान पर पहुंचती है बरात में देवताओं एवं असुर के रूप तैयार होकर कलाकार भी सम्मिलित होते हैं बरात में भारी संख्या में हाथी घोड़ा ऊंट सांप बिच्छू भूत पिशाच निशाचर आदि भी सम्मिलित होते हैं शिव बारात एवं शोभायात्रा को देखने के लिए शहर के विभिन