- एसडीएम व डीएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी.
- सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की गई हैं चाक-चौबंद व्यवस्था.
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी जानकारी आज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई. जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के खत्म होने के बाद दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स कि मेला पहली बार लग रही है. जिसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पूर्ण कर ली गई है. ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को कई निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सालाना उर्स के दिन ट्रैफिक व्यवस्था ना चरमराए एवं किसी भी तरह की गड़बड़ी उत्पन्न ना हो. इसको लेकर सड़कों पर चलने वाले वाहनों के रूट भी बदले गए हैं. उन्होंने बताया कि किला से पूर्व ही वाहनों के आने जाने के मार्ग को बदल दिया गया है. जिसमें कि ई-रिक्शा समेत चार पहिया वाहन भी शामिल होंगे. वहीं किला से आगे तक जाने के लिए केवल दो पहिया वाहन को ही आदेश जारी किया गया है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जेल रोड की तरफ से आने वाले वाहनों को भी नहर के बगल से गुजरने वाले रास्तों से जाने के लिए निर्देशित किया गया है एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है.
किसी भी तरह की अनहोनी घटना व गड़बड़ी का सामना ना करना पड़े इस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहेगी. उन्होंने कहा कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम एवं उन के माध्यम से मातहतों को सालाना उर्स को लेकर निर्देशित कर दिया गया है. ताकि, शांतिपूर्ण ढंग से सालाना उर्स को लेकर लगने वाले मेला एवं चादर पोशी आदि का परंपरा संपन्न हो सके. बैठक के दौरान नगर थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार यातायात प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment