Skip to main content

Posts

Showing posts from 2019

रसोइयों की हक की लड़ाई लड़ेंगे -अनिल

  बक्सर - रसोइयों के मानदेय को लेकर  जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्यासी अनिल कुमार ने रविवार को को किला मैदान  में  नीतीश कुमार  के खिलाफ फूंका बिगुल। बताया जा रहा है कि जनतांत्रिक विकास पार्टी के   राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष सह बक्‍सर से उम्‍मीदवार अनिल कुमार ने किला मैदान में आयोजित राष्‍ट्रीय मध्‍याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की एक  आम सभा की। जिसमे   मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला हमला। अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा की वेवस्था  चौपट है।तभी तो स्कूलों   में भोजन बनाने वाले रसोईये को सरकार  1200 रूपए में अपना बनाई है। यह  सरकार गहरी नींद में सोई हुई  है।उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि  नरेंद्र मोदी ने खुद को चाय बेचने वाले का बेटा बता कर गरीबों की गरीबी खत्‍म करने की बात कह सत्ता में आये थे।  लेकिन, सत्ता में आने के बाद वे  अमीरों के साथ दोस्ती की। और गरीबो के साथ खिलवाड़ किये। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई रसोईयों की नहीं रह गयी   अब जनतांत्रिक विकास पार्टी की लड़ाई हो गयी है।  और हम कम से कम सरकार से इनके लिए न्‍यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर लड़ाई ल

निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह यादव का चैलेंज, है हिम्मत तो नागनाथ और सांपनाथ निर्दय चुनाव लड़कर दिखाए, एक वोट भी ज्यादा आया तो जीवन भर करूँगा जूता पोलिस।

बक्सर- जैसे-जैसे सातवें चरण का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशियों की बेचैनी भी बढ़ती जा रही है। अपनी अपनी जीत के दावों के साथ प्रत्याशी एक दूसरे प्रत्याशियों को अपना दमखम दिखाने में भी जुट गए हैं। इसी कड़ी में बक्सर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रामचंद्र सिंह यादव ने संवाददाता सम्मेलन कर खुला चैलेंज किया है कि यदि है किसी में दम तो निर्दलीय चुनाव लड़ कर दिखाएं। अगर मुझसे उन्हें एक वोट भी ज्यादा आ गया तो मैं जिंदगी भर उनका जूता पॉलिश करूंगा। दरअसल इस बार बक्सर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सीट के लिए 15 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चर्चा ऐसी हो रही है कि बहुत सारे प्रत्याशी वोट कटवा के रूप में मैदान में उतरे हैं। दरअसल इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए रामचंद्र सिंह यादव ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे और महा गठबंधन के प्रत्याशी जगदानंद सिंह को सांपनाथ और नागनाथ करार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं वोट कटवा नहीं हूं बल्कि बक्सर की जनता, माता बहनों भाइयों और बुजुर्गों के आशीर्वाद से चुनाव मैदान में उतरा हूं और इस बार निश्चित तौर पर ज

*पैसे के लेनदेन विवाद में दो युवकों को मारा चाकू, एक की मौत*

बक्सर: पैसे के लेनदेन के विवाद में दो व्यक्ति को मारी चाकू एक कि मौत एक घायल,एक घायल। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है। जहां बीती रात नामजद अभियुक्तों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक जगदीशपुर के रहने वाले हीरालाल राम के पुत्र मंतोष राम (23 वर्ष) एवं संतोष राम (25 वर्ष) अपने घर पर बैठे हुए थे। देेेर रात स्थानीय निवासी बीरबल गोंड़ एवं उनके दो पुत्र राकेश गोंड एवं एक अन्य तथा तीन- चार अन्य अज्ञात अभियुक्त मौके पर पहुंचे तथा दोनों से मारपीट करने लगे। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीरबल राजमिस्त्री का काम करता है तथा मंतोष एवं संतोष उसी के साथ मजदूरी का काम किया करते हैं।  बीरबल के साथ उनका पैसों को लेकर कुछ विवाद हुआ था। जिससे कि बीरबल नाराज चल रहा था। इसी नाराजगी के दौरान वह अपने पुत्रों तथा अन्य लोगों के साथ मंतोष और संतोष के घर पहुंचा, जहां बातचीत धीरे-धीरे कर मारपीट में बदल गई। इसी क्रम में बीरबल तथा उसके पुत्रों द्वारा संतोष एवं मंतोष को चाकू मार दिया गया। जिससे के दोनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी वहां से भाग निकले। बाद

जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार का बड़ा बयान, लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान को तार तार कर रहे नरेंद्र मोदी।

बक्सर - लोकसभा के चार चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है और प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, लेकिन आगे की लड़ाई को लेकर अभी भी राजनीतिक दाव पेच जारी है। दरअसल प्रधानमंत्री के ओबीसी फैक्टर का जिन इन दिनों बिहार की राजनीति में खूब छाया हुआ है। इसी कड़ी में जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बक्सर लोकसभा सीट से उम्मीदवार अनिल कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नरेंद्र मोदी ने यह बयान दिया की लोग मुझे चुन लो यह अपने आप में लोकतंत्र की मर्यादा और संविधान को तार तार करने वाला है।अनिल कुमार ने कहा कि यह लोकसभा का चुनाव सांसदों का है ना कि प्रधानमंत्री चुनने का, इसलिए बक्सर में पी एम फैक्टर काम नहीं करेगा और लोग उसी को तरजीह देंगे जो विकास के मुद्दों को तरजीह देगा क्योकि लड़ाई यह के पक्ष विपक्ष और प्रत्याशियों के बीच है।