बक्सर - रसोइयों के मानदेय को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के प्रत्यासी अनिल कुमार ने रविवार को को किला मैदान में नीतीश कुमार के खिलाफ फूंका बिगुल। बताया जा रहा है कि जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बक्सर से उम्मीदवार अनिल कुमार ने किला मैदान में आयोजित राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोईया फ्रंट की एक आम सभा की। जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बोला हमला। अनिल कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा की वेवस्था चौपट है।तभी तो स्कूलों में भोजन बनाने वाले रसोईये को सरकार 1200 रूपए में अपना बनाई है। यह सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने खुद को चाय बेचने वाले का बेटा बता कर गरीबों की गरीबी खत्म करने की बात कह सत्ता में आये थे। लेकिन, सत्ता में आने के बाद वे अमीरों के साथ दोस्ती की। और गरीबो के साथ खिलवाड़ किये। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई रसोईयों की नहीं रह गयी अब जनतांत्रिक विकास पार्टी की लड़ाई हो गयी है। और हम कम से कम सरकार से इनके लिए न्यूनतम मजदूरी की मांग को लेकर लड़ाई लड़ेंगे। कुमार ने कहा कि यह वक्त चुनाव का है और यही मौका है जब आप ऐसे नेताओं को सबक सिखा सकते हैं, जो आपका वोट लेकर आपको ही पीठ दिखाते हैं। इस बार आप मौका अपने घर के इस बेटे और भाई को दीजिए। हम सब मिलकर बक्सर की तस्वीर बदलेंगे।
12 करोड़ के जमीनी विवाद में हुई थी हृदय यादव की हत्या, विशाल तिवारी समेत एक गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पिछले वर्ष स्टेशन रोड में 18 दिसम्बर को मुसाफिर गंज निवासी जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या मामले का खुलासा कर लिया गया है. एसपी बक्सर शुभम आर्य ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि यह हत्या तक़रीबन 12 करोड़ रूपये के जमीन विववाद से जुड़ी थी. इटाढ़ी रोड में यह जमीन स्थित है और इसी को लेकर हृदय यादव और विशाल तिवारी के बीच बहुत दिनों से विवाद चल रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस विवाद में दोनों पक्षों को एक-दूसरे से जान का खतरा था. एसपी शुभम आर्य ने प्रेस वार्ता में बताया कि विशाल तिवारी ने हृदय यादव की हत्या की साजिश रची थी. हत्या के दिन राजन ओझा ने रेकी कर शूटर को बुलाया और हत्या को अंजाम दिलवाया. घटना के बाद से ही दोनों आरोपी विशाल तिवारी और राजन ओझा फरार हो गए थे और पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन बंद कर दूसरे राज्य में जाकर छिप गए थे. लेकिन , पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में विशाल तिवारी...
'top job gyan'very good information frinds ,apki post bhahut achhi lagi thanku frind'online job'
ReplyDelete