Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

होली में हुड़दंगई बर्दाशत नहीं, 18 पीस अंग्रेजी शराब के साथ 2 युवक गिरफ्तार।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को 18 पीस 750 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा पूछताछ के आधार पर की जा रही है।  बता दें कि तीन युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर यूपी से बिहार में अंग्रेजी शराब लेकर प्रवेश कर रहे थें। जिस बात की जानकारी गुप्त रूप से पहले ही पुलिस को मिल गई थी। गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के अधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू किया गया।  जहां सादे लिबास में सोनपा गांव के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। पुलिस के तैनाती के कुछ समय बाद पुलिस ने तीन युवकों को अपाचे बाइक पर  बैठकर आते हुए देखा। जब उन्हें रूकने के लिए कहा गया तो तीनों युवक भागने लगे। जिसमें दो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ कर लिया। वहीं, एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक राजपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव के मनीष कुमार एवं अनुपम सिंह बताए जा रहे हैं। जिन्हें पुलिस के द्वारा तमाम कागजी कार्

डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने डीएम को सौपा ज्ञापन।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे रक्त अधिकोष की स्थापना न होने के कारण जरूरतमंदो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्हे बक्सर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जाना पड़ता है। वही डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे ब्लड बैंक की स्थापना के लिए समाजसेवी अजय राय ने बीते दिनों जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को ज्ञापन दिया। अजय ने बताया की  डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र मे बक्सर के उपेक्षा अधिक कुल सात प्रखंड आता है। इसके बावजूद डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल मे अभी तक ब्लड बैंक की स्थापना नही हो पाई है। जिससे की अनुमंडल क्षेत्र के लोगो को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर डुमरांव  अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द से जल्द ब्लड बैंक की स्थापना के लिए अजय ने जिलाधिकारी बक्सर को ज्ञापन सौंपा। ताकि किसी घटना दुर्घटना या किसी बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए समयानुसार रक्त देकर उनकी जान बचाई जा सके। बताते चले की युवक अजय स्वैछिक रक्त दान कर और अन्य दूसरे लोगों के माध्यम से भी रक्तदान कराकर अब तक अनेकों लोगों की जान बचा चुके हैं। कोरोना काल मे भी अजय लोगों के लिए देवदूत बन 

जल जीवन हरियाली योजना में प्रगति लाने को लेकर समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश।

एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर:जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना में प्रगति लाने हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देश दिया गया कि सार्वजनिक तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार में माह मार्च हेतु शेष 26, सार्वजनिक आहरों/पईनों का जीर्णोद्धार में शेष 45 में तथा सार्वजनिक चापाकल/कुँओं के किनारे सोख्ता निर्माण में मार्च हेतु 181 संरचनाओं में शीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार हेतु निरीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सार्वजनिक चापाकल/कुँओं के किनारे सोख्ता निर्माण में मार्च हेतु निर्धारित शेष 35 में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत कार्य में  धीमी प्रगति होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा कनीय अभियंता, ब्रेडा से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया है। https:/