जल जीवन हरियाली योजना में प्रगति लाने को लेकर समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश।
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर:जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल द्वारा जल-जीवन-हरियाली योजना में प्रगति लाने हेतु समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में बैठक की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देश दिया गया कि सार्वजनिक तालाबों/पोखरों का जीर्णोद्धार में माह मार्च हेतु शेष 26, सार्वजनिक आहरों/पईनों का जीर्णोद्धार में शेष 45 में तथा सार्वजनिक चापाकल/कुँओं के किनारे सोख्ता निर्माण में मार्च हेतु 181 संरचनाओं में शीघ्र कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी के माध्यम से सार्वजनिक कुँओं का जीर्णोद्धार हेतु निरीक्षण कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सार्वजनिक चापाकल/कुँओं के किनारे सोख्ता निर्माण में मार्च हेतु निर्धारित शेष 35 में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत कार्य में धीमी प्रगति होने पर जिला पदाधिकारी द्वारा कनीय अभियंता, ब्रेडा से स्पष्टीकरण करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित किया गया है।
Comments
Post a Comment