एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों को 18 पीस 750 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं, एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा पूछताछ के आधार पर की जा रही है।
बता दें कि तीन युवक अपाचे बाइक पर सवार होकर यूपी से बिहार में अंग्रेजी शराब लेकर प्रवेश कर रहे थें। जिस बात की जानकारी गुप्त रूप से पहले ही पुलिस को मिल गई थी। गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद में पुलिस के द्वारा गुप्त सूचना के अधार पर त्वरित कार्रवाई शुरू किया गया।
जहां सादे लिबास में सोनपा गांव के पास पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। पुलिस के तैनाती के कुछ समय बाद पुलिस ने तीन युवकों को अपाचे बाइक पर बैठकर आते हुए देखा। जब उन्हें रूकने के लिए कहा गया तो तीनों युवक भागने लगे। जिसमें दो को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ कर लिया। वहीं, एक युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार किए गए दोनों युवक राजपुर थाना क्षेत्र के रौनी गांव के मनीष कुमार एवं अनुपम सिंह बताए जा रहे हैं। जिन्हें पुलिस के द्वारा तमाम कागजी कार्रवाई के पश्चात सोमवार को न्यायालय का आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।
Comments
Post a Comment