Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2022

कोरोना काल के बाद पहली बार आयोजित हो रही सालाना उर्स को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी..

- एसडीएम व डीएसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी. - सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था की गई हैं चाक-चौबंद व्यवस्था. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. जिसकी जानकारी आज अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर दी गई. जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के खत्म होने के बाद दरिया शहीद बाबा के मजार पर आयोजित होने वाले सालाना उर्स कि मेला पहली बार लग रही है. जिसको लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पूर्ण कर ली गई है. ट्रैफिक व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मातहतों को कई निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.  उन्होंने बताया कि सालाना उर्स के दिन ट्रैफिक व्यवस्था ना चरमराए एवं किसी भी तरह की गड़बड़ी उत्पन्न ना हो. इसको लेकर सड़कों पर चलने वाले वाहनों के रूट भी बदले गए हैं. उन्होंने बताया कि किला से पूर्व ही वाहनों के आने जाने के मार्ग को बदल दिया गया है. जिसमें कि ई-रिक्शा समेत चार पहिया वाहन भी

पेशी पर ले जाए जाने के दौरान हथकड़ी सरका कर कर भागा कैदी, पुलिस कर्मियों में मचा हड़कंप..

- सिमरी थाना क्षेत्र का रहने वाला था कैदी.  - न्यायालय से निर्गत था कुर्की जब्ती का वारंट. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आज रविवार को एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें न्यायालय में पेशी के लिए ले जाए जाने के दौरान एक कैदी के द्वारा पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी सरकार कर भाग जाने का मामला सामने आया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. परंतु, अभी तक पुलिस के द्वारा उसकी गिरफ्तारी नहीं किया जा सका है. बताया जा रहा है कि सिमरी थाना क्षेत्र के मंझवारी गांव का रहने वाला राजेश यादव के विरुद्ध न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. जिसके आलोक में पुलिस के द्वारा काफी मेहनत करने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.  बताया जा रहा है कि उसके विरुद्ध पत्नी से मारपीट किए जाने का मामला दर्ज था. जिसमें न्यायालय के द्वारा कुर्की वारंट निर्गत किया गया था. वारंट जारी होने के पश्चात पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था तथा आज यानी रविवार को पुलिस के द्वारा उसे हिरासत में लिए जाने के बाद ऑटो रिक्शा से न्यायालय में प्रस्तुत किए जाने के