Skip to main content

Posts

Showing posts from 2024

टला बड़ा हादसा बीच फोरलेन पर पलट गया बालू लदा 22 चक्का ट्रक, ड्राईवर खालासी दोनों जख़्मी..

-ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा. -सूचना मिलते हीं मौक़े पर पहुंची पुलिस. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: एनएच- 922 पर ओवरटेक करने के दौरान नवाडेरा गांव के समीप एक बालू लदा 22 चक्का ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक के चालक  व खलासी दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हे इलाज के लिए आनन फानन में एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया. घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि घटना एक अन्य ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान हुई. ओवरटेक करने के दौरान ट्रक चालक का ट्रक के स्टेअरिंग से नियंत्रण खो गया और ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर हीं पलट गई. गनीमत यह रहा कि पीछे से कोई तेज रफ्तार वाहन नहीं आ रही थी अन्यथा हादसा और भी गंभीर हो जाता. जैसे हीं पुलिस को इस घटना की सूचना मिली नया भोजपुर ओपी पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक के चालक और खलासी दोनों को अस्पताल भेजा गया.  मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक और खलासी की पहचान उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के चंदाइत गांव निवासी अमित कुमार और आदित्य नारायण के रूप में हुई है. ट्रक नासरीगंज से बालू लेकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जा रहा था. अनुमान लगाया जा रहा हैं कि ट्रक ओवरलो

चलते रोड पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा हैं ईलाज, जाँच में जुटी पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : 1 बाइक पर सवार 2 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे हैं स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया हैं. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्हें बक्सर के सदर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है. जहां उनका ईलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला के रहने वाले आदित्य राम सेठ के 52 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद वर्मा चौसा दुर्गा मंदिर के पास सोना चांदी का का दुकान चलाते हैं. वह हर दिन की तरह गुरुवार की शाम भी अपना दुकान बंद कर बक्सर स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान हादीपुर मिश्रवलिया के समीप दईतरवा बाबा के पास पीछे से 1 बाइक पर 2 हथियारबंद अपराधी आए और उनकी चलती बाइक से चाबी निकालने का प्रयास करने लगे. इसका व्यवसायी ने विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने हथियार निकाल कर उन्हें धमकाना शुरू किया. तब व्यवसायी ने वहां से भागने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनके हाथ में गोली मार दी.  गोली लगने के बाद वह जख्मी हो गए आसपास के लोग को जुटते और वाह

डुमरांव एसडीपीओ के दरियादिली ने बचाई घायल वृद्ध की जान, परिजनों ने जताया आभार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी अपने दरियादिली व मानवता के वजह से अक्सर हीं चर्चा में बने रहते हैं. वो कभी किसी असहाय व मुसीबत में पड़े लोगों के लिए आगे आ जाते हैं. आज भी उन्होंने ऐसा हीं कुछ कर के चर्चा में आ गए. बता दें कि आरा बक्सर फोरलेन पर नावाडेरा के समीप एक वृद्ध किसी वाहन के टक्कर से घायल होकर छटपटा रहे थे. संयोग से डुमरांव एसडीपीओ उधर से हीं गुजर रहे थे उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने अपने ड्राईवर को गाड़ी रोकने को कहा और वृद्ध के पास गए तो उन्होंने देखा कि वृद्ध की हालत गंभीर है. उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के मदद से वृद्ध को अपने वाहन में लादकर मैथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ.  लेकिन, वृद्ध की हालत गंभीर होने के कारण यह ज्ञात नहीं हो सका की उनकी ऐसी हालत किस वाहन के टक्कर से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के श्यामलाल सिंह 65 वर्ष घर से यह कहकर निकले थे कि वह बोरिंग पर नहाने जा रहे हैं. संभवतः सड़क पार करने के दौरान हीं किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से वो घायल हो गए और वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया. जिसके बाद वह स

रिश्तेदार के घर से वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार दम्पति के बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर,पत्नी की हुई मौत, पति इलाजरत।

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार की देर शाम नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन में नवानगर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति का गंभीर स्थिति में इलाज शुरू हुआ। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नवानगर की पुलिस मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई।  प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों पति पत्नी इटाढ़ी से अपने रिश्तेदार के यहां से लौटकर अपने गांव बिक्रमगंज जा रहे थे। मृतका की पहचान प्रतिमा मिश्रा 45 वर्ष के रूप में हुई है। बाइक महिला का पति रवि भूषण मिश्रा चला रहे थे।नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के पास पहुंचे ही थे कि बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके बाइक में टक्कर मार दिया।आसपास के लोगों के मदद से पति-पत्नी को सड़क से उठा नजदीक के स

मेहनतकशों के सम्मान में मानवाधिकार एवं समाजिक न्याय संस्था ने आयोजित किया सम्मान समारोह, मेहनतकशों को डॉ. दिलशाद आलम ने किया सम्मानित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था ने  मजदूर दिवस पर मेहनतकश लोगो को सम्मानित कर श्रमिक दिवस मनाया. पिछली साल भी श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम चीनी मिल स्थित कार्यालय पर आयोजित किया गया था. आज आयोजित कार्यक्रम के दौरान परिचर्चा में डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि देश को मजबूत बनाने के लिए हजारों हजार मेहनतकश लगातार मेहनत करते हैं. जिन्हें अवश्य ही हर किसी को सम्मान देना चाहिए. इन मेहनतकशों के बदौलत हीं भारत की तस्वीर तेजी से विश्व पटल पर बदल रहीं है. उन्होंने बताया कि 1889 में समाजवादी समूहों और ट्रेड यूनियनों के एक अंतरराष्ट्रीय महासंघ ने श्रमिकों के समर्थन में 1 मई को एक दिन के रूप में नामित किया था. शिकागो में हेमार्केट दंगा (1886) के पांच साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने श्रमिक दिवस की समाजवादी उत्पत्ति से असहज ग्रोवर क्लीवलैंड ने श्रमिक दिवस (जो पहले से ही कुछ राज्यों में सितंबर के पहले सोमवार को मनाया जाता था) को श्रमिकों के सम्मान में आधिकारिक अमेरिकी अवकाश बनाने के लिए कानून पर हस्ताक्षर किए. कुछ ही समय बाद कनाडा ने भी इसका अनुसरण

राजपुर मंडल में प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान गरजे एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार को" प्रत्याशी आपके द्धार' कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर लोकसभा के राजपुर विधानसभा के राजपुर मंडल के भरखरा,भलुंहा,बारुपुर, राजपुर, पुरैनी, जमौली,देवढीयां,सरगांव,कजरीयां,गोधरा, नागपुर ,खिरी,कनौली,मांगोडिहरी,बसही,जलहरा,बघेलवां और रवनी के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क एवं चौपाल के माध्यम से एनडीए समर्थित तथा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी ने मतदाताओं से संवाद कर आशिर्वाद लेने का काम किया। प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम में कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हो एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव मजबूत भारत, स्वतंत्र भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें का तथा राष्ट्र विरोधी ताकतों को जमीन से खदेड़ने का चुनाव है। भारत की बुद्धजीवी और बुद्धिमान जनता ने 10 साल पहले ही सुझ बुझ का परिचय दे कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया है। देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए  भारत की अस्मिता के आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। हिन्दुस्तान को लुटने वा

डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक, सड़कों के मरम्मती से सम्बंधित डीएम ने दिए कई निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर को डीएवी स्कूल से आईटीआई मैदान तक कराए जा रहे पथ निर्माण को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले के महत्वपूर्ण पथों के चौड़ीकरण किए जाने हेतु विभाग को भेजे गए प्रस्ताव की अद्यतन  स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता, एनएच गया एवं सहायक अभियंता, एनएच औरंगाबाद से डुमराव स्थित बाईपास रोड एवं बक्सर स्थित बाईपास रोड के प्रस्ताव की भू अर्जन के संबंध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर को भू अर्जन हेतु आवश्यक कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर एवं डुमराव को मरम्मती योग्य पथों की शीघ्र मरम्मती कराने के संबंध में निर्देश दिया गया। बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता

विधवा महिला के साथ घर में घुसकर 2 लोगों ने किया मारपीट, गाली गलौज और छेड़खानी, प्राथमिकी दर्ज..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के महिला थाना में एक विधवा महिला के द्वारा उसके साथ घर में घुसकर मारपीट गाली गलौज और छेड़खानी करने का मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने के बाद महिला थाना की पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगेन गोला थाना क्षेत्र के भादवर गांव के स्वर्गीय शैलेन्द्र सिंह की पत्नी ममता देवी जो हाल फिलहाल में बक्सर के जासो में मुकेश पाठक के घर में किराए के मकान में रहती हैं। पिछले दिनों बासुदेवा ओपी के गोविंदपुर गांव के ओमशंकर सिंह उर्फ़ सोनू सिंह और बीरेंद्र सिंह उसके घर में घुस गए और घुसते हीं महिला के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। महिला के दिए गए लिखित आवेदन के अनुसार उन्होंने महिला के साथ छेड़खानी भी किया। इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने महिला थाना में पहुंचकर उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।  इधर पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपित पीड़ित महिला का रिश्तेदार हैं। दोनों हीं रिश्ते में फुआ भतीजा हैं। महिला थानाध्यक्ष ने कहा है कि पीड़िता के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे कि प्रक्रिया शुरू कर दी गई। मामले

भीषण आग ने मचाई 2 जगह तबाही, गरीबों के आशियाना व पशु चढ़े आग के भेंट..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गर्मी में हर दिन किसी ना किसी जगह आग के कारण तबाही मच रही है। राजपुर थाना क्षेत्र के  कजरियां एवं मंगराव गांव में मंगलवार को जम के तबाही मचाई है। मंगरांव गांव के बधार में पहले आग लगी। जो धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और फैलते-फैलते गांव के करीब जा पहुंची। गांव के बाहर झोपड़ी नुमा घरों में रहने वाले बसफोड़ व भुइयां जाती के चार-पांच परिवारों का घर आग की लपटों के भेट चढ़ गया। अंदर बंधी कई बकरियां भी जलकर मौत के आगोश में आ गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन-चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।  इस दौरान अजय मुसहर, पिंटू मुसहर, जवाहर मुसहर, भूलन मुसहर एवं मुराही कुंवर का झोपड़ीनुमा घर जल कर राख़ हो गया। मौके पर पहुंची राजपुर की सीओ शोभा कुमारी ने उन्हें तत्काल अनुदान के रूप में तीन-तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया। वहीं कजरियां गांव तपती दोपहरी में आग की चिंगारी प्रतिदिन कहीं न कहीं तबाही मचा रही है। मंगलवार को राजपुर थाना के मंगरांव और कजरियां गांव में ऐसी ही घटना हुई। पहले आग मंगरांव गांव के बधार में लगी। जो फैलते-फैल

सड़क दुर्घटना में चली गई 2 लोगों की जान, 4 वर्षीय बच्ची सुरक्षित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : सडक दुर्घटना में बक्सर में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों हीं सड़क दुर्घटना जिले में अलग अलग जगहों पर घटित हुई है। एक घटना में अपनी बेटी के यहां से लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना एक ट्रैक्टर चालक के साथ हुई है जो अपने हीं ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौत का शिकार हो गया। जानकारी मिलने के उपरांत दोनों हीं घटनाओं में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर के पुराने सदर अस्पताल में अंत्यपरिक्षण के लिए भेज दिया।  मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के समीप हुई। सिमरी थाना क्षेत्र के पैलाडीह गांव निवासी छोटेलाल राम (45 वर्ष) उत्तर प्रदेश के लक्ष्मणपुर से अपनी पुत्री से मिलकर लौट रहे थे लौटने के दौरान हीं यह घटना घटित हुई। वह साथ में अपनी नतिनी को भी बाइक पर बैठा कर ला रहे थे. इसी बीच चुरामनपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कि मौके पर ही उनकी मौत गई। जबकि उनकी चार वर्षीय नतिनी सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त मंगलवार की देर शाम तकर

प्रत्याशी आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत चौसा मण्डल के विभिन्न गाओं का एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने किया दौरा, फूल बरसा के लोगों ने किया स्वागत..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : प्रत्याशी आपके द्धार' कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर विधानसभा के चौसा मंडल के रामपुर,तिवाय,निकृश,सगरा,डिहरी, जलीलपुर,सिकरौल, पलिया,सौरी, राजापुर, गोसाईंपुर,ओरा,कुसुरुपा तथा सरेंजा के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी ने आशिर्वाद लेने का काम किया।  जनसंपर्क अभियान में जगह जगह कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हो एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव सुरक्षित भारत, मजबूत भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें का चुनाव है। देश की जनता ने आज से 10 साल पहले ही सुझ बुझ का परिचय मोदी जी को प्रधानमंत्री बना कर दिया है। देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए  भारत की आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है।आज कभी न मिलने वाले, हिन्दुस्तान को लुटने वाले सभी बटोरुआ दल अपने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए एकजुट हो कर मोदी जी को हराना चाहते हैं। लेकिन, यह तय है की देश और बक्सर की जनता ऐसा होंने नही देंगी। इण्डी गठबंधन मे जहां लालू यादव अपनें पुरा परिवार को सेट करने पर

अपर समाहर्ता ने कार्यालय कक्ष में आयोजित की राजस्व सम्बंधित कार्यों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की समीक्षा बैठक..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : मंगलवार को अपर समाहर्ता बक्सर कुमारी अनुपम सिंह की अध्यक्षता में राजस्व संबंधी कार्यों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं से संबंधित बैठक कार्यालय कक्ष में की गई। अपर समाहर्ता द्वारा सभी अंचलाधिकारी के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति, दाखिल-खारिज (विशेष रूप से अंचल स्तर पर 63 एवं 21 दिनों से ज्यादा लंबित मामलें), आधार सीडिंग (रैयत का जमाबंदी, आधार नम्बर के साथ जोड़ना), परिमार्जन (रैयत के जमाबंदी में किसी प्रकार का संशोधन कार्य), अभियान बसेरा-2 (सुयोग्य श्रेणी के भूमिहीन व्यक्तियों के लिए BPPHT एवं बिहार सरकार की भूमि उपलब्ध कराना), भू-लगान की वसूली, आर.टी.पी.एस एवं लोक शिकायत निवारण के तहत लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन एवं 319A मोहनियाँ-रामगढ-चौसा-बक्सर से संबंधित योजनाओं की समीक्षा विस्तार से किया गया। जमाबंदी का आधार सीडिंग संबंधी कार्य बेहद असंतोषजनक है। अंचलाधिकारी द्वारा प्रगति लाने हेतु गंभीरतापूर्वक प्रयास नहीं किये जाने के कारण अपेक्षित प्रगति नहीं है। अंचल चौगाई, बक्सर, डुमराँव, सिमरी एवं केसठ का प्रगति जिला के अन्य अंचलों के अपेक्षा सबसे क