एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : सडक दुर्घटना में बक्सर में दो लोगों की मौत हो गई है। दोनों हीं सड़क दुर्घटना जिले में अलग अलग जगहों पर घटित हुई है। एक घटना में अपनी बेटी के यहां से लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरी सड़क दुर्घटना एक ट्रैक्टर चालक के साथ हुई है जो अपने हीं ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौत का शिकार हो गया। जानकारी मिलने के उपरांत दोनों हीं घटनाओं में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बक्सर के पुराने सदर अस्पताल में अंत्यपरिक्षण के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चुरामनपुर के समीप हुई। सिमरी थाना क्षेत्र के पैलाडीह गांव निवासी छोटेलाल राम (45 वर्ष) उत्तर प्रदेश के लक्ष्मणपुर से अपनी पुत्री से मिलकर लौट रहे थे लौटने के दौरान हीं यह घटना घटित हुई। वह साथ में अपनी नतिनी को भी बाइक पर बैठा कर ला रहे थे. इसी बीच चुरामनपुर के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे कि मौके पर ही उनकी मौत गई। जबकि उनकी चार वर्षीय नतिनी सुरक्षित है। इसके अतिरिक्त मंगलवार की देर शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा गांव निवासी रामजी गोंड़ के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश गोंड़ ट्रैक्टर लेकर अपने गांव से जिला मुख्यालय की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान उनकी ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गई तथा ठोरा नदी के पुल पर हीं पलट गई। जिसमें दबकर मुकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों हीं घटनाओं में मृत मृतकों के घर परिवार व आसपास के लोग काफी दुःखित हैं।
Comments
Post a Comment