गर्मी का मौसम पशु पक्षियों के लिए होता है कष्टदायी, बेज़ुबानों को दाना पानी देकर युवा समाजसेवी अजय पेश कर रहे हैं मानवता की मिशाल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: पशु- पक्षीयों के लिए गर्मी का मौसम बेहद कष्टदायी होता है। दाना- पानी नही मिलने से बेहाल हो जाते हैं. दाना पानी ना मिलने के कारण बेज़ुबान पशु पक्षी दम भी तोड़ देते हैं। ऐसे में मानवता का मिशाल पेश कर रहें युवा समाज सेवी अजय राय। हर दिन बेज़ुबानों परिंदो के लिए दाना-पानी देने की कवायद उनके द्वारा वर्षों से शुरु की गई है। वे पक्षी मित्र अभियान के तहत अपने घर के छत के आलावे डुमरांव के विभिन्न मंदिरो, बगीचा तथा पार्कों में पशु- पक्षियों के लिए मिट्टी का कटोरा में दाना और पानी रखते हैं ताकि बेज़ुबान पशु पक्षी भीषण गर्मी में कष्ट से राहत पा सकें।
ऐसा कर वह मानवता का मिशाल पेश करने के साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस तरह के कार्यों में लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए क्यूंकि बेज़ुबानो असहायों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता है. कई लोगों ने अजय के इस नेक पहल की सराहना भी की. प्रकृति के हित में यह एक बहुत हीं अच्छी पहल है। हम सब को भी इस सराहनीय कार्य से प्रेरणा लेकर बेज़ुबानो के लिए दाना पानी का व्यवस्था कम से कम अपने घर के छत या बालकोनी में करनी चाहिए जहां बेज़ुबान आते हों।
बता दें कि युवा अजय राय ने लोगों से मानवीय अपील करते हुए कहा कि पशु-पक्षी ही इस प्रकृति के विधिवता को संतुलित रखते हैं। पशु-पक्षी के बिना मनुष्य के जीवन का कोई अस्तित्व नही है। ऐसे में उनका जीवन बचाना हम सभी का कर्तव्य बनता है। इसलिए हम सभी को आगे आकर इनके बचाव के लिए आवश्य पहल करना चाहिए। उन्होंने अपने पशु पक्षी मित्र अभियान से प्रेरणा लेकर लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया.
Comments
Post a Comment