एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: गर्मी में हर दिन किसी ना किसी जगह आग के कारण तबाही मच रही है। राजपुर थाना क्षेत्र के कजरियां एवं मंगराव गांव में मंगलवार को जम के तबाही मचाई है। मंगरांव गांव के बधार में पहले आग लगी। जो धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और फैलते-फैलते गांव के करीब जा पहुंची। गांव के बाहर झोपड़ी नुमा घरों में रहने वाले बसफोड़ व भुइयां जाती के चार-पांच परिवारों का घर आग की लपटों के भेट चढ़ गया। अंदर बंधी कई बकरियां भी जलकर मौत के आगोश में आ गई।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तीन-चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अजय मुसहर, पिंटू मुसहर, जवाहर मुसहर, भूलन मुसहर एवं मुराही कुंवर का झोपड़ीनुमा घर जल कर राख़ हो गया। मौके पर पहुंची राजपुर की सीओ शोभा कुमारी ने उन्हें तत्काल अनुदान के रूप में तीन-तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया। वहीं कजरियां गांव तपती दोपहरी में आग की चिंगारी प्रतिदिन कहीं न कहीं तबाही मचा रही है। मंगलवार को राजपुर थाना के मंगरांव और कजरियां गांव में ऐसी ही घटना हुई। पहले आग मंगरांव गांव के बधार में लगी। जो फैलते-फैलते गांव के समीप पहुंच गई। गांव के बाहर झोपड़ी नुमा घरों में रहने वाले बसफोन व भुइयां बिरादरी के चार-पांच परिवारों का घर लपटों की भेट चढ़ गया। अंदर बंधी कई बकरियां भी जलकर मर गई।
इसकी सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की कुछ गाड़ियां वहां पहुंची। तीन-चार घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान अजय मुसहर, पिंटू मुसहर, जवाहर मुसहर, भूलन मुसहर एवं मुराही कुंवर का झोपड़ीनुमा घर जला है। मौके पर पहुंची राजपुर की सीओ शोभा कुमारी ने उन्हें तत्काल अनुदान के रूप में तीन-तीन हजार रुपये का चेक प्रदान किया। वहीं कजरियां गांव में लगी आग ने खेतों में रखे मवेशियों का चारा, खलिहान में रखे पुआल व आस-पास के लगे पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया है। लगी आग ने खेतों में रखे मवेशियों का चारा, खलिहान में रखे पुआल व आस-पास के लगे पेड़ पौधों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
Comments
Post a Comment