एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी अपने दरियादिली व मानवता के वजह से अक्सर हीं चर्चा में बने रहते हैं. वो कभी किसी असहाय व मुसीबत में पड़े लोगों के लिए आगे आ जाते हैं. आज भी उन्होंने ऐसा हीं कुछ कर के चर्चा में आ गए.
बता दें कि आरा बक्सर फोरलेन पर नावाडेरा के समीप एक वृद्ध किसी वाहन के टक्कर से घायल होकर छटपटा रहे थे. संयोग से डुमरांव एसडीपीओ उधर से हीं गुजर रहे थे उनकी नजर पड़ी तो उन्होंने अपने ड्राईवर को गाड़ी रोकने को कहा और वृद्ध के पास गए तो उन्होंने देखा कि वृद्ध की हालत गंभीर है. उन्होंने अपने बॉडीगार्ड के मदद से वृद्ध को अपने वाहन में लादकर मैथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर पहुंचाया. जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू हुआ.
लेकिन, वृद्ध की हालत गंभीर होने के कारण यह ज्ञात नहीं हो सका की उनकी ऐसी हालत किस वाहन के टक्कर से हुई है. मिली जानकारी के अनुसार पुराना भोजपुर के श्यामलाल सिंह 65 वर्ष घर से यह कहकर निकले थे कि वह बोरिंग पर नहाने जा रहे हैं. संभवतः सड़क पार करने के दौरान हीं किसी अज्ञात वाहन के टक्कर से वो घायल हो गए और वाहन चालक वाहन लेकर भाग गया. जिसके बाद वह सड़क किनारे गंभीर हालत में छटपटा रहे थे. गनीमत तो यह रहा कि उधर se एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी गुजर रहे थे और आनन फानन में उन्होंने अपने गाड़ी से वृद्ध को अस्पताल पहुंचा दिए. जहां प्राथमिक उपचार मिल जाने से वृद्ध की जान बच गई.
इस घटना की जानकारी ज़ब परिजनों को मिली तो परिजन अस्पताल पहुंचे. परिजनों के पहुँचने के बाद घायल वृद्ध को चिकत्सकों के द्वारा बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मौक़े पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगों ने एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के इस दरियादिली व मदद के लिए बहुत बहुत आभार प्रगट किया एवं उनकी जमकर सराहना की.
Comments
Post a Comment