एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार को" प्रत्याशी आपके द्धार' कार्यक्रम के अंतर्गत बक्सर लोकसभा के राजपुर विधानसभा के राजपुर मंडल के भरखरा,भलुंहा,बारुपुर, राजपुर, पुरैनी, जमौली,देवढीयां,सरगांव,कजरीयां,गोधरा, नागपुर ,खिरी,कनौली,मांगोडिहरी,बसही,जलहरा,बघेलवां और रवनी के गांव और पंचायतों में जनसंपर्क एवं चौपाल के माध्यम से एनडीए समर्थित तथा भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मिथलेश कुमार तिवारी ने मतदाताओं से संवाद कर आशिर्वाद लेने का काम किया। प्रत्याशी आपके द्धार कार्यक्रम में कार्यकर्ता और मतदाताओं द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में शामिल हो एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी ने कहा कि यह चुनाव मजबूत भारत, स्वतंत्र भारत और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनानें का तथा राष्ट्र विरोधी ताकतों को जमीन से खदेड़ने का चुनाव है। भारत की बुद्धजीवी और बुद्धिमान जनता ने 10 साल पहले ही सुझ बुझ का परिचय दे कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बना दिया है। देश आज सुरक्षित हाथों में है, इसलिए भारत की अस्मिता के आन बान शान के लिए फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरूरी है। हिन्दुस्तान को लुटने वाले सभी महामिलावटी दल अपने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए एकजुट हो कर मोदी जी को हराना चाहते हैं। लेकिन, यह तय है की देश और बक्सर की समझदार जनता ऐसा होंने नही देंगी।
इण्डी गठबंधन मे जहां लालू यादव अपनें पुरा परिवार को सेट करने पर तुले हुए हैं,वही काॅग्रेस राहुल गांधी को सेट करने पर आमादा है। और तो और जगतानन्द सिंह सुधाकर को सेट कर रहें हैं तो एक तरफ नरेंद्र मोदी भारत के लोगों की रोजमर्रा की ज़िन्दगी कैसे बेहतर हो इसको सेट करनें में दिन रात एक किए हुए हैं। जिस तरह मोदी जी के नेतृत्व में भारत दिन प्रतिदिन विकास की ऊंचाईयों को छु रहा है उसी प्रकार ऐ बक्सर भी विकास की ऊंचाईयों को छुने का कार्य करेगा। मिथलेश तिवारी ने चौसा मंडल के सोनपा में सफाई कर्मीयों के साथ भोजन कर सामाजिक समरसता का सन्देश दिया। उन्होंने ने कहा कि सफाई कर्मी ही हर छोटी-बड़ी स्थलों को साफ कर सहज एवं सुगम बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने ने कहा कि जिन सफाई कर्मीयों का भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांव पखारते है उन सफाई कर्मीयों के साथ भोजन करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम मे दिनेश सिंह जदयू,विंध्याचल सिंह रालोसपा, विराट राय मंड़ल अध्यक्ष राजपुर, जयप्रकाश राय,प्रभाकर सिंह, कमलेश मिश्रा, अमित राय मुखिया, ओंकार नाथ राय,श्रीमन राय, ठाकुर प्रताप सिंह,सौरभ तिवारी,पूनम रविदास,सुधा गुप्ता, इंदु देवी, हिरामन पासवान,संध्या पांडेय तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment