रिश्तेदार के घर से वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार दम्पति के बाइक में अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर,पत्नी की हुई मौत, पति इलाजरत।
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार की देर शाम नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के समीप एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दम्पति को टक्कर मार दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार दोनों पति पत्नी बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फानन में नवानगर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसके पति का गंभीर स्थिति में इलाज शुरू हुआ। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में सफल रहा। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची नवानगर की पुलिस मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनों पति पत्नी इटाढ़ी से अपने रिश्तेदार के यहां से लौटकर अपने गांव बिक्रमगंज जा रहे थे। मृतका की पहचान प्रतिमा मिश्रा 45 वर्ष के रूप में हुई है। बाइक महिला का पति रवि भूषण मिश्रा चला रहे थे।नावानगर थाना क्षेत्र के पचदरवा पुल के पास पहुंचे ही थे कि बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर उनके बाइक में टक्कर मार दिया।आसपास के लोगों के मदद से पति-पत्नी को सड़क से उठा नजदीक के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां चिकत्सकों ने महिला प्रतिमा मिश्रा को मृत घोषित कर दिया तथा इस दुर्घटना में घायल मृतका के पति रवि भूषण मिश्रा को चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया।
घटना के संदर्भ में नवानगर थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने बताया की पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. टक्कर मारने वाले ट्रक की पहचान कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई में जुट गई।
Comments
Post a Comment