Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

भाई को राखी बांधने आरा जा रही जिले की एक बहन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रक्षाबंधन के दिन भाई के घर रक्षासूत्र बांधने जा रही बक्सर के नावानगर थाना अंतर्गत केसठ पुराना बाजार की रहने वाली एक बहन की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने पति सुधीर रंजन और दो बच्चों साक्षी व ऋषभ के साथ भोजपुर जिला के आरा जा रही थी. इसी दरमियान आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असियां गांव के समीप बृहस्पतिवार के दोपहर उनकी बाईक कार से टकरा गई. जिसमें बाईक पर सवार लक्ष्मी देवी उम्र तकरीबन 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें आरा सदर अस्पताल ले जाने के पूर्व ही उन्होंने दम तोड़ दिया.  इस घटना के बाद सुधीर रंजन पत्नी की यह हालत देख मायूस व पूरी तरह से सन्न हो गए थे. एक साल की बच्ची को गोद में लिए वो पूरी तरह से आवक नजरों से एक टक पत्नी को देखे जा रहे थे. जबकि गोद में बैठी बच्ची मां के गोद में जाने के लिए रो रही थी.जबकि उनके ग्यारह वर्ष के पुत्र ऋषभ व सुधीर रंजन को भी चोट पहुंची है. लेकिन वो दोनों सुरक्षित हैं. मृतिका लक्ष्मी का शव  ससुराल पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार के रोने लगे. दूसरी तरफ पत्नी की मृत्यु के कारण सुधीर रंजन के भी आंखों से आंसू

चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु डीएम एसपी ने संयुक्त आदेश किया जारी..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला दण्डाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक बक्सर मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त जिला आदेश जारी कर दिया गया है. अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु संवदेनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में को-ऑडिनेटर, पुलिस पदाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए उक्त कार्यों का पर्यवेक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी तरह की अशांति की सूचना प्राप्त होते ही इसकी जानकारी संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को दूरभाष द्वारा दी जाय. इसकी पूर्ण जिम्मेवारी संबंधित थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की होगी. कोई भी ताजिया जुलूस बिना लाईसेंस के नहीं निकाला जायेगा. जुलूसो का शत-प्रतिशत लाईसेन्सी होना सुनिश्चित करने को कहा गया. जुलूस का वीडियोग्राफी

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर देश की एकता व अखंडता बरकरार रखने का लिया संकल्प..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बक्सर नगर की केशव प्रौढ़ व्यवसाई शाखा , पानी टंकी द्वारा रक्षा बंधन उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम प्रात: 6 बजे संघ स्थान पर ध्वजारोहण के बाद शुरू हुआ. कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ता अवधेश पांडे ने "कदम निरंतर चलते जिनके श्रम जिनका अविराम है , विजय सुनिश्चित होती उनकी घोषित यह परिणाम है." गीत उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गाया. उसके बाद नगर संघचालक ओम प्रकाश वर्मा व अतुल मोहन प्रसाद ने भगवा ध्वज को रक्षा सूत्र बांधकर राष्ट्र की एकता व अखंडता को बरकरार रखने हेतु संकल्प स्वयंसेवकों को दिलाया.  कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अविनाश कुमार ने आज के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संघ ने इस उत्सव को अपने छ: प्रमुख उत्सवों में शामिल किया है , यह उत्सव आज कोई नया नहीं है यह आदि अनादि काल से हर युग में मनता आ रहा है , जैसा कि हम सभी वेदों में इसका वर्णन भी पाते है, इस पर कई कथाएं सुनने को भी मिलती हैं राजा बलि ने जब भगवान विष्णु को अपना द्वारपाल बना  लिया तो माता लक्ष्मी ने

बक्सर में बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े की हजारों की लूट,जांच में जुटी पुलिस..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला के राजपुर क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा एक लूट के घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट या है. इस घटना के घटित हो जाने के बाद लूट के शिकार हुए शिक्षक भागे भागे राजपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया. लेकिन, पुलिस के पकड़ में अपराधी नहीं आ सके. इस संदर्भ में राजपुर थाना के प्रभारी राजेश कुमार मालाकार ने मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए बताया है कि गांव के रहने वाले इमरान अंसारी बैंक से 65000 कैश निकाल कर कहीं गए थे. इसी दरमियान बाइक पर सवार अपराधियों ने बंदूक के बल पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.  मिली जानकारी के अनुसार यह लूट की घटना थाना क्षेत्र के कुसुरपा गांव के पास अपराधियों ने कारित किया है. लूट के शिकार हुए शिक्षक के द्वारा किए गए शिकायत के आलोक में पुलिस के द्वारा करवाई शुरु कर इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ

मतदान केंद्रो के युक्तिकरण से संबंधित डीएम ने की बैठक,पदाधिकारियों को दिए कई निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोमवार 28 अगस्त 2023 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के क्रम में प्रारूप प्रकाशन के बाद दावा आपत्ति के निराकरण के उपरांत अंतिम रूप देने संबंधी विचार विमर्श करने से संबंधित बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को बताया गया कि दिनांक 10 अगस्त 2023 को मतदान केंद्रों की प्रारूप सूची सभी के अवलोकन के लिए प्रकाशित कर दी गई है तथा सभी लोगों, राजनीतिक दलों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव आपत्ति की मांग दिनांक 19 अगस्त 2023 तक की गई थी. 200-बक्सर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्र संबंधी कुल 03 आपत्ति प्राप्त हुए, 199-ब्रह्मपुर में कुल 02 आपत्ति प्राप्त हुए अन्य विधानसभा में किसी प्रकार का मतदान केंद्र संबंधी दावा आपत्ति प्राप्त नहीं हुआ है. इस प्रकार जिले अंतर्गत कुल 05 आपत्ति प्राप्त हुआ जिसका निराकरण संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा किया गया. जिला पदाधिकारी के द्वारा माननीय सदस्य विधानसभा 199-ब्रह्मपुर सहित सभी राजनीतिक दलों के अध्यक्ष,

डीएम की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई आहूत..

एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई.  जिला पदाधिकारी ने मिशन शक्ति के विभिन्न घटकों का जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु निदेशित किया. जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन बक्सर को नियमानुसार गर्भवती महिलाओं के MCP Card जारी कराने एवं MCTS No. अंकित करने को कहा. जिससे सभी योग्य महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जा सके. बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक बाल सरंक्षण इकाई बक्सर, जिला मिशन समन्वयक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. https://www.mygov.in/hi/covid-19

नौकरी दिलवाने के नाम पर कई दिनों तक महिला से करता रहा यौन शोषण, जब पुलिस को लगी भनक तो पुलिस ने दी इस कार्रवाई को अंजाम..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला को काम दिलाने के नाम पर याैन शाेषण करने के आरोपित काे महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आराेपित से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. महिला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के जय प्रकाश उपाध्याय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही एक गांव की महिला काे नाैकरी दिलवाने के नाम पर उसे राजस्थान लेकर गया था. जहां पर काफी दिनाें तक नाैकरी दिलवाने के नाम पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. नाैकरी नहीं मिलने पर महिला अंततः  लाैटकर बक्सर आ गई. महिला ने पुरे मामले काे लेकर महिला थाना में आरोपित के खिलाफ जुलाई माह में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज हाेने के बाद महिला थाना की पुलिस जांच कर रही थी. महिला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित काे राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया तथा पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी है. ht

आधा दर्जन से अधिक बार जेल जाने के बावजूद भी नही सुधरा तो पुलिस ने दिया ये कार्रवाई को अंजाम...

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन यात्री सुरक्षा अभियान के तहत आरपीएफ ने शुक्रवार काे स्थानीय स्टेशन पर पंजाब मेल से महिला यात्री का बैग चुराकर भाग रहे उचक्के काे पकड़ लिया. उचक्के से पूछताछ के बाद आरपीएफ ने कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी काे साैंप दिया. जीआरपी ने मामले में एफआईआर दर्ज कर उचक्के काे जेल भेज दिया. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह स्थानीय स्टेशन पर पंजाब मेल ट्रेन पहुंची. उसी दाैरान एसी 2 बाेगी से एक व्यक्ति बैग लेकर उतरा. संदेह के आधार पर गश्त कर रहे आरपीएफ जवानाें ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में बताया कि उसने एक यात्री का बैग चुराया है. बैग से एक माेबाइल, एक चार्जर, कुछ गहने, दवाईयां और हावड़ा के सुदिप्ता बनर्जी की पत्नी आनंदिता बनर्जी का आधार कार्ड बरामद और 150 रुपए नगद बरामद किया गया. आरपीएफ आधार कार्ड के मदद से बैग की जानकारी यात्री काे दी गई. पकड़ा गया उचक्का डुमरांव थाना क्षेत्र के पुराना भाेजपुर के स्व. विष्णु भगवान पांडेय का पुत्र रामेश्वर पांडेय है. उचक्के काे आरपीए

बीपीएससी परीक्षा में दूसरे दिन पहली पाली में 784 व दूसरी पाली में 3381 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला दंडाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्रकाशित संख्या 26/2023 प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय अध्यापक नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के लिए हो रहे विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. जिला दंडाधिकारी बक्सर के द्वारा राज +2 उच्च विद्यालय डुमरांव एवं सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली बक्सर एवं अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्व का अक्षरश: निर्वहन करने का निर्देश दिया गया। बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्रकाशित संख्या 26/2023 प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय अध्यापक नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु गठित जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर में केंद्राधीक्षक से दूरभाष द्वारा प्राप्त सूचनानुसार परीक्षार्थियों की प्रथम पाली की उपस्थिति प्रतिवेदन:- कुल परीक्षार्थियों की संख्या 7110, उप

जनता दरबार में 28 आवेदनों पर डीएम ने की सुनवाई, त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित पदाधिकारियों को दिए निर्देश..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: आज शुक्रवार जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया था. आम जनता से मुलाकात के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा 28 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया. सुनवाई के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदनो को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आवेदनों पर कार्रवाई करने में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. https://www.mygov.in/hi/covid-19

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक नियुक्ति परीक्षा दोनों पालियों में शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय अध्यापक नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित 17 केंद्रों पर चल रही परीक्षा के दौरान विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया गया. डीएम द्वारा बी.बी. हाई स्कूल बंगाली टोला, एमपी उच्च विद्यालय रामरेखा घाट, डीएवी पब्लिक स्कूल इटाढ़ी रोड लालगंज एवं फाउंडेशन स्कूल इटाढ़ी रोड एवं अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया एवं परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्ति केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप अपने दायित्व का अक्षरश: निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय अध्यापक नियुक्ति हेतु आयोजित लिखित परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने हेतु गठित जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर में केंद्राधीक्षक से दूरभाष द्वारा प्राप्त सूचनानुसार परीक्षार्थियों की प्रथम पाली की उपस्थिति प्रतिवेदन:- कुल परीक्षार्थियों की संख्या 7110, उपस्थित परीक्ष

चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत, पीएम व वैज्ञानिकों को बक्सर सांसद अश्वनी चौबे ने दी बधाई..

एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब चंदा मामा दूर के नहीं रहे, अब चंदा मामा घर के हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो कार्य हुए आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है. हर भारतीय के लिए 23 अगस्त 2023 बुधवार का दिन अविस्मरणीय रहेगा.  उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए गौरव का पल है. चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश भारत बन गया है. यह हर भारतीय के लिए गर्व करने का दिन है. यह देशवासियों के लिए अमृतकाल का उपहार है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

डीएम ने कार्यालय कक्ष में वीसी के माध्यम से बीएलओ के द्वारा डोर टू डोर सत्यापन के निष्पादन से संबंधित आहूत की समीक्षात्मक बैठक..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीएलओ द्वारा डोर टू डोर सत्यापन संबंधित कार्यों के निष्पादन कार्य से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई.  बक्सर जिला का दिनांक 21 अगस्त 2023 तक गृह सत्यापन कार्य औसत 36.97% है. इसी प्रकार बक्सर जिला के चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों का गृह सत्यापन कार्य निम्नवत है:- 199-ब्रह्मपुर 23.70%, 200-बक्सर 58.95%, 201-डुमराव 31.91% एवं 202-राजपुर (अ०जा०) 46.86% है. गृह सत्यापन कार्यों की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नावानगर, सिमरी, ब्रह्मपुर, केसठ, चक्की एवं चौगाई प्रखंडों में गृह सत्यापन का कार्य बहुत कम हुआ है. जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर, सिमरी, ब्रह्मपुर, केसठ, चक्की एवं चौगाई को इस कार्य में तेजी लाकर अविलंब कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. सभी बल विकास परियोजना पदाधिकारी को सभी शिक्षक, सेविका एवं बीएल