चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में आई युवती, एक पैर बुरी तरह से जख्मी, पड़ सकता है काटना..
एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: बक्सर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक युवती बुरी तरह से घायल हो गई. बताया जा रहा है कि युवती चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इसी दरमियान पैर फिसल जाने की वजह से वह ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच में आ गई. जिसे प्लेटफार्म पर खड़े लोगों ने आनन फानन में किसी भी तरह से युवती का हांथ खींचकर बाहर निकाला. हालांकि, युवती का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया. ट्रेन के गुजर जाने के बाद राजकीय रेल थाना की पुलिस ने युवती को इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां युवती का प्राथमिक उपचार के उपरांत चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु अन्यत्र जगह रेफर कर दिया. युवती का एक पैर बुरी तरह से जख्मी होने की वजह से इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि संभवतः युवती का एक पैर काटना पड़ सकता है. उन्होंने ने कहा कि युवती का एक पैर बुरी तरह से जख्मी हुआ है.
घायल युवती की पहचान नवानगर के रहने वाले राधेश्याम कुमार के 18 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है. वह किसी कार्य से बक्सर आई थी एवं कार्य समाप्त होने के बाद वापस गांव जाने हेतु डुमराव के लिए ट्रेन पकड़ने आई थी. जब तक वह प्लेटफार्म पर पहुंची तो ट्रेन खुल चुकी थी. चलती ट्रेन में सवार होने के दरमियान यह हादसा हो गया. राजकीय रेल थाना के थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि चलती ट्रेन में सवार होने के दौरान 18 वर्षीय युवती घायल हो गई. जिसे पुलिस के द्वारा इलाज हेतु बक्सर सदर अस्पताल में पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि लोगों चलती ट्रेन में सवार नहीं होना चाहिए अक्सर ही ऐसा गलती करने वाले लोग ट्रेन की चपेट में आ जाते हैं. लोगों को ऐसा करने से परहेज बिल्कुल परहेज़ करना चाहिए.
Comments
Post a Comment