एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला के औद्योगिक थाना क्षेत्र के खैराटी गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त हो रही है.
इस संदर्भ में मृतक के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने पिताजी के साथ बाइक से बक्सर किसी कार्य से आ रहे थे. इसी दरमियान खैराटी गांव के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक्टर से धक्का लग गया. जिससे कि वह लोग सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे ट्रैक्टर के पहिया के नीचे उनके पिताजी आ गए और बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से बक्सर के सदर अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति हरियाणा में कार्य करते थे एवं वह रिटायर हो चुके थे. किसी जरूरी कार्य से अपने पुत्र के साथ वह बक्सर आ रहे थे. इसी दरमियान यह घटना घटित हुई मृत व्यक्ति का नाम केशव प्रसाद बताया जा रहा है.
सदर अस्पताल के चिकित्सक निशांत कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति इलाज हेतु आए थे. लेकिन उनकी मौत अस्पताल आने से पूर्व ही हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि कागजी कार्रवाई पूरी करने के पश्चात मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया.
Comments
Post a Comment