एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के आवाह्न पर डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर विरोध किया. बिहार के विभिन्न जिलों में सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार मारपीट की बढ़ती घटना को लेकर डॉक्टरों ने रोष जताना शुरू कर दिया है. इस दरमियान सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर अपने अपने केबिन में काला बिल्ला लगाकर ओपीडी और इमरजेंसी सेवा देते नजर आए. नाराज चिकित्सकों ने सरकार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त करते हुए आगे भी चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी.
बक्सर सदर अस्पताल के चिकित्सक श्याम लाल रजक ने कहा की सरकारी अस्पतालों में चिकत्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना आए दिन बढ़ती जा रही है. सरकारी अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण आक्रोशित मरीज के परिजन चिकित्सकों को ही अपना निशाना बना बैठते हैं. इससे आक्रोशित होकर बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ द्वारा दो दिवसीय काला बिल्ला लगाकर विरोध करने का निर्णय लिया गया.
वही चिकत्सक निशांत कुमार चौबे ने कहा की बिहार में चिकत्सकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार बेहद ही चिन्ताजनक विषय है. सरकार द्वारा हमारी परेशानियों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन भी हमारी मदद नहीं करती है. ऐसे में सरकार का ध्यान अपने तरफ आकर्षित करने एवं समस्या के निदान हेतु यह धरना शुरू किया गया है. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि 18 और 19 तारीख को ओपीडी सेवा पूरी तरह से बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
Comments
Post a Comment