एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर द्वारा लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के तहत निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह एवं आरक्षी करण सिंह व आरक्षी सुजीत कुमार की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि अपराधिक गतिविधियों एवं स्टेशन परिसर में चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी के दौरान रात्रि समय लगभग 3:30 बजे बक्सर स्टेशन के पोर्टिको मे एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से दिखाई दिया.
जो आरपीएफ बल के सदस्यों को देखते ही स्टेशन परिसर में इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा. जिसे पकड़ा गया तो उसके पास एक अदद महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन चोरी किया हुआ बरामद हुआ. जिस के संबंध में पूछने पर उसने अपना नाम जिला यादव, उर्फ जितेंद्र यादव, गांव गोरा बाजार,थाना बहोरनपुर जिला आरा भोजपुर बताया. साथ ही पूछताछ के क्रम में घटना के बारे में बताया कि बक्सर स्टेशन पर रात्रि के समय पोर्टिको में यात्रियों के सोने के उपरांत मैं मौका पाकर उनके पहने हुए कपड़ों में से एवं बैग में से मोबाइल फोन चुरा लेता हूं और आज भी मैंने ऐसे ही सोते हुए एक अज्ञात आदमी के जेब में से मोबाइल फोन चुरा लिया. उक्त चोर को पुलिस के द्वारा पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीआरपी बक्सर को सुपुर्द किया गया.
Comments
Post a Comment