एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर एसपी मनीष कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाया. एसपी के जनता दरबार में आधा दर्जन फरियादी उनके कार्यालय कक्ष पहुंचे एसपी ने सभी फरियादियों की बात बारी-बारी से सुनकर समस्या का समाधान निकाला. जनता दरबार में सबसे अधिक भूमि विवाद व मारपीट से संबंधित लोग पहुंचे हुए थे .उन्होंने तत्काल संबंधित अधिकारी को फोन कर मामले को निपटाने का निर्देश दिया. एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लोग कार्यालय कक्ष में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हुए थे. सभी का फरियाद सुन समस्या का निपटारा किया गया.
मामले में संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश भी जारी किया गया है. मामले में कार्रवाई करने में गंभीरता नहीं दिखाने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की बात भी उनके द्वारा कही गई. उन्होंने कहा कि आए दिन उनके यहां जनता दरबार में फरियादियों की बात सुनी जाती जाती है ताकि उनके समस्याओं का समाधान किया जा सके.
Comments
Post a Comment