जनता की समस्याओं को सुनने हेतु डीएम ने लगाया जनता दरबार, प्राप्त आवेदनों पर जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करने हेतु पदाधिकारियों को दिए निर्देश...
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल के द्वारा आज समाहरणालय में आम जनता से मुलाकात के लिए जनता दरबार लगाया गया. जिसमे डीएम के द्वारा प्राप्त आवेदनों को पढ़ने के पश्चात उस पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.
बता दें कि सुनवाई के क्रम में 20 आवेदनों पर डीएम के द्वारा सुनवाई की गई. सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी आवेदनो को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया. साथ ही साथ उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. जल्द से जल्द प्राप्त आवेदनों पर जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की जाए.
Comments
Post a Comment