एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: सड़क दुर्घटना में एक तरफ जहां ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई. वहीं, दूसरी तरफ बारे से बक्सर अपनी पुत्री के साथ किसी कार्य से आ रहे एक वृद्ध की बस से टक्कर हो जाने से उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उक्त घायल वृद्ध का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है. जिनका नाम अंबिका चौधरी बताया जा रहा है.
मामले कि जानकारी देते हुए घायल वृद्ध की पुत्री मनीषा देवी ने बताया कि वो अपने पिताजी के साथ बारे से बक्सर आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में बस ने उन्हें टक्कर मार दी जिसमें उनके पिताजी बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बक्सर सदर अस्पताल में पंहुचाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. हालांकि उन्होंने कहा कि अचानक से यह घटना घटित हो जाने की वजह से उन्हें ज्ञात नही है कि घटना किस जगह पर हुई. लेकिन उन्होंने बताया कि वह अपने पिताजी के साथ बारे गांव से बक्सर आ रही थी. रास्ते में यह दुर्घटना हुई है.
इस संदर्भ में सदर अस्पताल के चिकित्सक निशांत कुमार ने बताया कि बारे से बक्सर आने के क्रम में बस की टक्कर से एक वृद्ध घायल हो गए. जिनका इलाज बक्सर के सदर अस्पताल में चल रहा अभी उनकी हालत ठीक है.
Comments
Post a Comment