एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बक्सर के एलबीटी कॉलेज में स्नातक का परीक्षा देने गई एक छात्रा का मोबाइल परीक्षा केंद्र पर ही कहीं गुम हो गया. इसके बाद छात्रा के द्वारा काफी खोजबीन किया गया. लेकिन, मोबाइल नहीं मिल सका. अंततः छात्रा थक हार कर घर पहुंची जहां अपने परिजनों से इस बात का जिक्र किया. परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने छात्रा के साथ जाकर लिखित आवेदन बक्सर के नगर थाना में दिया.
जहां छात्रा के द्वारा अपने दिए गए लिखित आवेदन में बताया गया है कि वह एलबीटी कॉलेज में स्नातक परीक्षा देने के लिए गई थी. तभी परीक्षा केंद्र पर ही उसका मोबाईल फोन कहीं गुम हो गया जो काफी खोजबीन के बावजूद भी नहीं मिल सका जिसके बाद वह थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पहुंची है.
बता दे की उक्त छात्रा का नाम आरती कुमारी पिता दिनेश कुमार बताया जा रहा है तथा छात्रा के गुम मोबाइल फ़ोन का नंबर 9771615653 जो कि एयरटेल कंपनी का सिम कार्ड लगा हुआ था. लिखित आवेदन के माध्यम से छात्रा ने पुलिस से अपने मोबाईल की तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से खोजबीन करने का गुहार लगाने के साथ ही पुलिस को मोबाईल गुम हो जाने की जानकारी दी है.
Comments
Post a Comment