नौकरी दिलवाने के नाम पर कई दिनों तक महिला से करता रहा यौन शोषण, जब पुलिस को लगी भनक तो पुलिस ने दी इस कार्रवाई को अंजाम..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला को काम दिलाने के नाम पर याैन शाेषण करने के आरोपित काे महिला थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आराेपित से पूछताछ के उपरांत पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. महिला थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलुआ गांव के जय प्रकाश उपाध्याय मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही एक गांव की महिला काे नाैकरी दिलवाने के नाम पर उसे राजस्थान लेकर गया था. जहां पर काफी दिनाें तक नाैकरी दिलवाने के नाम पर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. नाैकरी नहीं मिलने पर महिला अंततः लाैटकर बक्सर आ गई. महिला ने पुरे मामले काे लेकर महिला थाना में आरोपित के खिलाफ जुलाई माह में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर दर्ज हाेने के बाद महिला थाना की पुलिस जांच कर रही थी. महिला थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित काे राजस्थान के बाड़मेर से गिरफ्तार कर लिया है. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया तथा पुलिस आगे के कार्रवाई में जुटी है.
Comments
Post a Comment