एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला में इन दिनों अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. एक हफ़्ता के अंदर चौथी बार जिला मुख्यालय में गोलीबारी की घटना सामने आ गई है. इस बार अपराधियों ने रात के अंधेरे में एसपी कार्यालय के समीप दो राउंड गोली चलाई है. एसपी कार्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधियो ने मध्य रात्रि में जब लोग अपने घरों में सो रहे थे उसी दरमियान गोली चलाई है. अपराधियों ने फायरिंग कर इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है, आस पास के लोग काफी भयभीत हैं. स्थानीय लोगों की माने तो उतरप्रदेश के दो शूटरों ने दो राउंड गोली चलाई है जबकि पुलिस एक राउंड गोली चलने की बात स्वीकार कर रही है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रात के तकरीबन 11:30 बजे नगर थाना क्षेत्र के जमुना चौक के समीप दो राउंड गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. स्थानीय लोगों की माने तो किसी व्यवसायी को धमकाने के नियत से उत्तर प्रदेश के शूटरों ने गोली चलाई है. गोली चलाने वाले शूटरों की संख्या दो थी जो एसपी कार्यालय से सटे यमुना चौक इलाके में गोली चला कर आराम से निकल गए. चिंता की बात यह है कि जहां पर अपराधियों ने गोली चलाई है.उस जगह सुबह से लेकर पूरी रात तक पुलिस अपनी ड्यूटी बजाते हैं. उसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा गोली चलाने वाले अपराधियों को नही पकड़ा जा सका.
अपराधियों के द्वारा गोली चलाए जाने के बाद आस पास के व्यवसायियों में डर का माहौल बना है. कुछ साल पूर्व एक बड़े व्यवसायी को इसी इलाके में अपराधियों ने गोलियों घायल कर मौत के नींद सुला दिया था. उसी इलाके में पुनः गोलीबारी के घटना के बाद निश्चय ही व्यवसायियों में डर का महौल बना हुआ है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि रात में यमुना चौक के पास अपराधियों के द्वारा फायरिंग करने की बात सामने आई है. कि उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा एक राउंड गोली चलाई गोली चलाने वाला युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा किसी आपसी विवाद में चलाए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. और जल्द ही गोलीबारी के घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
Comments
Post a Comment