एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला के राजपुर क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा एक लूट के घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एक शिक्षक को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट या है. इस घटना के घटित हो जाने के बाद लूट के शिकार हुए शिक्षक भागे भागे राजपुर थाना पहुंचे. जहां उन्होंने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी तथा पुलिस के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास शुरू किया गया. लेकिन, पुलिस के पकड़ में अपराधी नहीं आ सके. इस संदर्भ में राजपुर थाना के प्रभारी राजेश कुमार मालाकार ने मीडिया कर्मी को जानकारी देते हुए बताया है कि गांव के रहने वाले इमरान अंसारी बैंक से 65000 कैश निकाल कर कहीं गए थे. इसी दरमियान बाइक पर सवार अपराधियों ने बंदूक के बल पर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार यह लूट की घटना थाना क्षेत्र के कुसुरपा गांव के पास अपराधियों ने कारित किया है.
लूट के शिकार हुए शिक्षक के द्वारा किए गए शिकायत के आलोक में पुलिस के द्वारा करवाई शुरु कर इलाके में घेराबंदी कर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही साथ पुलिस के द्वारा संदेह के दायरे में आने वाले लोगों के घर छापेमारी भी की जा रही है. आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार उजले रंग के अपाचे पर सवार होकर आए 2 से 3 की संख्या में अपराधियों के द्वारा इस घटना को अंजाम दी गई है.
बहरहाल, मामला जो भी हो पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए ताबड़तोड़ छापेमारी व संदिग्ध लोगों के घर पहुंच कर छानबीन की जा रही है. साथ ही साथ इलाके को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा जल्द से जल्द अपराधियों का पता लगाने का प्रयास भी पुलिस के द्वारा किया जा रहा है.
Comments
Post a Comment