एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: सोमवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई.
जिला पदाधिकारी ने मिशन शक्ति के विभिन्न घटकों का जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओ के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु निदेशित किया.
जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन बक्सर को नियमानुसार गर्भवती महिलाओं के MCP Card जारी कराने एवं MCTS No. अंकित करने को कहा. जिससे सभी योग्य महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जा सके.
बैठक में सिविल सर्जन बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, जिला जन संपर्क पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक बाल सरंक्षण इकाई बक्सर, जिला मिशन समन्वयक एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Comments
Post a Comment