चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश बना भारत, पीएम व वैज्ञानिकों को बक्सर सांसद अश्वनी चौबे ने दी बधाई..
एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने चंद्रयान 3 के सफल लैंडिंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वैज्ञानिकों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि अब चंदा मामा दूर के नहीं रहे, अब चंदा मामा घर के हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 सालों में अंतरिक्ष के क्षेत्र में जो कार्य हुए आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है. हर भारतीय के लिए 23 अगस्त 2023 बुधवार का दिन अविस्मरणीय रहेगा.
उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए गौरव का पल है. चंद्रमा के दक्षिणी छोर पर पहुंचने वाला दुनिया का पहला देश भारत बन गया है. यह हर भारतीय के लिए गर्व करने का दिन है. यह देशवासियों के लिए अमृतकाल का उपहार है.
Comments
Post a Comment