एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल ने केंद्रीय कारा बक्सर में संसीमित बंदियों के स्वास्थ्य जांच हेतु चिकित्सा शिविर में सम्मिलित हुए. जिला पदाधिकारी के उपस्थिति में केंद्रीय कारा में उपस्थित 10-15 बंदियों का जांच किया गया. प्रतिदिन 150 बंदियों के जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
बता दें कि ये अभियान दिनांक 17 अगस्त 2023 से दिनांक 17 सितंबर 2023 तक सेंट्रल जेल, महिला जेल, ओपन जेल एवं बालगृह में लगातार चलता रहेगा। इस अभियान में Integrated STI, एचआईवी, टीवी एवं हेपेटाइटिस बी & सी का जांच किया जाएगा.
कार्यक्रम में केंद्रीय कारा अधीक्षक बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.
Comments
Post a Comment