एक्सप्रेस न्यूज बक्सर: उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ. महेंद्र पाल ने तत्काल प्रभाव से जिला परिषद के प्रभारी प्रधान लिपिक सह लेखपाल आनंद कुमार सिंह को कर्तव्य में घोर लापरवाही बरतने के आलोक में निलंबित कर दिया है. साथ ही साथ कार्यालय के किसी कार्य में कोई परेशानी ना हो इसके लिए उन्होंने लेखपाल आनंद कुमार सिंह को आवंटित कार्य को जिला परिषद के लिपिक बरमेश्वर प्रसाद को सौंप दिया है. उन्होंने निलंबित लेखपाल के विरुद्ध प्रपत्र क गठित करने को लेकर विभागीय कार्रवाई भी की गई है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त डॉ. महेंद्र पाल ने बताया कि निलंबित लेखपाल से कर्तव्य निर्वहन करने में लापरवाही बरतने को लेकर शोकॉज भी किया गया था. परन्तु उन्होंन तकरीबन 45 दिन बीत जाने के बावजूद जवाब देना जरूरी नही समझा. उन्होंने कार्यालय कर्मियों की सेवा पुस्तिका उपलब्ध करना भी उचित नही समझा. जिसकी उनसे मांग की गई थी.बार बार उन्होंने आदेश की अवेहलना भी की.
बता दें कि उन्हें पूर्व में शराब के नशे में पकड़े जाने पर जेल भी जाना पड़ा था. उस दौरान उन्हें निलंबित भी कर दिया गया था. ऐसे में यह ज्ञात होता है कि वो अपने पद के दायित्व को निर्वहन करने में पूर्व से ही लापरवाह रहे हैं. सदा ही वो कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरते है.
Comments
Post a Comment