एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले में एक बार फिर ममता शर्मसार हुई है. जहां बच्ची के जन्म के कुछ देर बाद हीं मां-बाप ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया और फरार हो गए. यह पूरी घटना धनसोई थाना क्षेत्र के जगमनपुर मोहरिया गांव का है.
बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची शनिवार की सुबह बरामद की गई. जिसे गांव की कुछ महिलाएं जब सुबह में टहलने के लिए निकली थी तो देखा. जब महिलाओं के द्वारा झोला को बाहर निकालकर देखा गया तो उसमें एक बच्ची कपड़े में लिपटी हुई पाई गई. जो बच्ची झाड़ी में फेंकी गई थी. उसे से देखने से ऐसा लग रहा था कि वह कुछ समय पूर्व ही जन्म ली है और जन्म के बाद ही उसके मां-बाप उसे फेंक दिए हैं. बच्ची के शरीर पर खून वगैरह के धब्बे भी लगे हुए थे. स्थानीय लोगों ने उसे गांव के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हो गई. एक परिवार के द्वारा अपनी बच्ची मानकर पालने पोसने के लिए रख लिया गया.
लेकिन, गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई तथा मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उक्त बच्ची को अपने कब्जे में लेकर चाइल्डलाइन को बुलाकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उसे चाइल्डलाइन टीम को सौंप दिया गया.
मामले की जानकारी धनसोई थानाध्यक्ष के द्वारा दी गई उन्होंने कहा कि एक झाड़ी में नवजात बच्ची पाई गई थी. जिसे पुलिस के द्वारा तमाम कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है.
Comments
Post a Comment