विडियो।
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रामरेखा घाट बक्सर से जलभरी कर सोखा धाम महादेव के शिवलिंग पर महा- रुद्राभिषेक करने हेतु प्रसिद्ध चिकित्सक राजेश मिश्रा के अगुवाई में भक्तों का एक जत्था आज रवाना हुआ. जिसमे लोगों के द्वारा भगवान भोले शंकर, सोखा बाबा की जय व अन्य देवताओं का जयकारा लगाया जा रहा था. बक्सर के स्टेशन रोड होते हुए इटाढ़ी के रास्ते यह जत्था सोखा बाबा के धाम पहुंचा.
जहां बक्सर के किला मैदान में पत्रकारों को संबोधित करते हुए चिकित्सक राजेश मिश्रा ने कहा कि भगवान रुद्र ही हमारे जीवन का कल्याण करने वाले है और वो हीं हमारे हर कष्ट व रोग दुःख को दूर करते हैं. उन्होंने कहा कि धर्म संस्कृति में हमारा बक्सर देश विदेश में खूब प्रचलित है. लेकिन यहां के राजनेताओं व प्रशासन के अनदेखा के वजह से हमारा बक्सर धार्मिक तौर पर अब भी उपेक्षित है.
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमे बताया है कि धर्म, संस्कृति व मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नही है. उन्होंने कहा कि मैं खुद एक चिकित्सक हूँ और समाजसेवी भी हूँ. समाज के सेवा और धर्म का रक्षा करने में मुझे काफ़ी प्रसन्नता महसूस होती है. उन्होंने कहा बक्सर के प्रसिद्ध सोखा धाम जिसका वर्णन पुराणों में भी है. लेकिन, राजनेताओं के द्वारा सोखा धाम के विकास में कोई दिलचस्पी नही दिखाई गई. सोखा धाम मंदिर विकास नजर से आज भी उपेक्षित है. सोखा बाबा धाम के विकास के लिए उनके द्वारा पुरजोर प्रयास किया जाएगा तथा धर्म संस्कृति के रक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
Comments
Post a Comment