भाई को राखी बांधने आरा जा रही जिले की एक बहन की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: रक्षाबंधन के दिन भाई के घर रक्षासूत्र बांधने जा रही बक्सर के नावानगर थाना अंतर्गत केसठ पुराना बाजार की रहने वाली एक बहन की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई. बताया जा रहा है कि वह अपने पति सुधीर रंजन और दो बच्चों साक्षी व ऋषभ के साथ भोजपुर जिला के आरा जा रही थी. इसी दरमियान आरा के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असियां गांव के समीप बृहस्पतिवार के दोपहर उनकी बाईक कार से टकरा गई. जिसमें बाईक पर सवार लक्ष्मी देवी उम्र तकरीबन 30 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें आरा सदर अस्पताल ले जाने के पूर्व ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस घटना के बाद सुधीर रंजन पत्नी की यह हालत देख मायूस व पूरी तरह से सन्न हो गए थे. एक साल की बच्ची को गोद में लिए वो पूरी तरह से आवक नजरों से एक टक पत्नी को देखे जा रहे थे. जबकि गोद में बैठी बच्ची मां के गोद में जाने के लिए रो रही थी.जबकि उनके ग्यारह वर्ष के पुत्र ऋषभ व सुधीर रंजन को भी चोट पहुंची है. लेकिन वो दोनों सुरक्षित हैं. मृतिका लक्ष्मी का शव ससुराल पहुंचते ही परिजन दहाड़ मार के रोने लगे. दूसरी तरफ पत्नी की मृत्यु के कारण सुधीर रंजन के भी आंखों से आंसू रुकने का नाम नही ले रहा था.
Comments
Post a Comment