Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक से की दो लाख की लूट..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ इंडिया  के सीएसपी संचालक से ₹200000 की लूट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित सीएसपी संचालक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी संचालित करता है. घटना मुरार थाना क्षेत्र के सोंवा-बेलहरी नहर मार्ग पर हुई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधकर्मी कृष्णाब्रह्म की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर कृष्णाब्रह्म तथा मुरार थाने की पुलिस पहुंची. बाद में मामला मुरार थाने का होने के कारण संबंधित थाने में ही प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित मृत्युंजय प्रसाद पिता-स्व. दशरथ प्रसाद कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के सोवां गांव में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाते हैं शाम तकरीबन 4:30 बजे वह सीएसपी बंद कर बाइक से अपने गांव मुरार थाना क्षेत्र के नचाप के लिए रवाना हुए इसी बीच सोंवा-बेलहरी नहर मार्ग पर अपाचे बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधकर्मियों ने उन्हें हथियार का भय दिखाया और उनसे उनका बैग छीन लिया. मुरार थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक के मुताबिक बैग में 2

नाई समाज ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई जयंती

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिला नाई समाज के तत्वाधान में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक दिनानाथ ठाकुर और संचालन राम ईकबाल ठाकुर ने किया. सभा को संबोधित करते हुए छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि  अभी तक नहीं दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं, वरिष्ठ नेता डॉक्टर विनोद ठाकुर ने भारत सरकार से शीघ्र ही भारत रत्न से नवाजे जाने की मांग किया.  वक्ताओं ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के प्रांगण में मूर्ति लगाने के लिए भूमि आवंटन की भी मांग जिला प्रशासन से भी किया गया. अन्य मांगों के छात्रावास के मुख्य गेट पर नेम प्लेट लगाने, नाई जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दर्जा देना , नाई सेट का निर्माण कराना आदि मुख्य मांगे शामिल है. उक्त अवसर पर त्रिलोकी ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, वर्सेस ठाकुर, मनोज ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, करीमन ठाकुर, सोनू ठाकुर, रानी कुमारी, अनिल, काजल, सपना आदि मौजूद रहे. https://www.mygov.in/hi/covid-19

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गिनाई गई समस्या..

- अपनी मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने की जिलाध्यक्ष ने कही बात. -  कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की एक बैठक बक्सर के डाक बंगला परिसर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज यादव ने की. वहीं, बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मनोज यादव ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री अन्न योजना के अंतर्गत वितरित किए गए अनाज का कमीशन अब तक विक्रेताओं को नहीं प्राप्त हो सका है. सिर्फ दो माह का कमीशन देकर छह माह का कमीशन रोक दिया गया है.  इसके अतिरिक्त हर माह में दो बार आवंटन दिए जाने के कारण विक्रेताओं को बैंक में दो बार जाना तथा चालान जमा करना पड़ता है.  उन्होंने कहा कि नवंबर माह में प्रधानमंत्री अन्य योजना का खाद्यान्न एवं चना डीलरों को नहीं दिया गया. लेकिन, पीओएस मशीन में यह दिख रहा है. इस तकनीकी खराबी को दूर किए जाने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि जिले में नए दुकानों की अनुज्ञप्ति जनसंख्या के आधार पर की जाए. सा

कागज के टुकड़ों से नोट बनाने का दावा कर ठगी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: लोगों को बहुत जल्द अमीर बनाने का ख्वाब दिखा रहे 2 जालसाजों को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से पुलिस ने नोट के आकार के कागज का बंडल भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह लोगों को पैसे दुगने करने का प्रलोभन दे रहे थे. इसी क्रम में यह दोनों हनुमान फाटक के समीप एक व्यक्ति के घर पहुंचे, जहां संदेह होने पर व्यक्ति के एक मित्र ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. फिर क्या था मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मूल रूप से मोहनिया थाना क्षेत्र के बेलौड़ी गांव के रहने वाले तथा वर्तमान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मित्रलोक कॉलोनी में रह रहे नागेंद्र प्रजापति तथा उनके पुत्र सुजीत प्रजापति लोगों को यह प्रलोभन देते थे कि, उनके द्वारा आधे पैसे में ऐसे नोट बना कर दिए जाएंगे जो कि दिखने में बिल्कुल असली नोट की तरह होंगे और बाजार में चलेंगे भी. खास बात यह है कि लोग मौके पर ही किसी केमिकल की मदद से बिल्कुल असली नोट की तरह नोट बनाने का दावा कर रहे थे. इसी नगर के हनुमान फाटक के

ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान, वसूला ₹30000 जुर्माना..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरमेश्वर नाथ मंदिर रोड में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें पुलिस के द्वारा दो पहिया वाहन चालकों को रोककर उनके वाहन के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट,इंसुरेंस, प्रदूषण समेत अन्य कागजातों की जांच की गई.  पुलिस के द्वारा वाहन जांच के दरमियान लगभग 40 वाहनों को रोककर जांच किया गया. जिसमें 10 वाहनों के कागजात वगैरह सही पाए जाने पर छोड़ दिया गया तथा 30 वाहन चालकों से तकरीबन 25 से ₹30000 का जुर्माना राशि वसूला गया.  इस संदर्भ में थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा बरमेश्वर नाथ मंदिर मार्ग पर सघन वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन संचालित करने वाले दोपहिया वाहन चालकों से तकरीबन 25 से ₹30000 जुर्माना राशि वसूली गई है. https://www.mygov.in/hi/covid-19

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने के मामले में पुलिस ने विवाहिता के सास को किया गिरफ्तार,भेजा जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बगेन गोला थाना क्षेत्र की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भदवर गांव से दहेज हत्या के मामले में फरार चल रही एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि भदवर गांव में एक विवाहिता को दहेज के लिए मार डालने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था. विवाहिता के पिता के द्वारा ससुराल पक्षों के लोगों को नामजद करते हुए थाने में लिखित शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.  उक्त मामले में विवाहिता के सास सुशीला देवी पति बोराबारी ग्राम भदवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि दहेज हत्या के मामले में गिरफ्तार महिला अभियुक्त नामजद थी. जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा दहेज हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही की जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर उसे भदवर ग्राम से गिरफ्तार किया गया तथा कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया. https://www.mygov.in/hi/covid-19

जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सोनवर्षा थाना क्षेत्र की पुलिस ने जमीनी विवाद में मारपीट करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कतनपुर गांव में दो पक्षों के बीच जमीन के चंद टुकड़ों को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में पुलिस के द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था.  इसी दरमियान पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों से एक एक लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें पुलिस ने मंटू महतो एवं गुप्तेश्वर महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोनवर्षा ओपी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट करने का प्राथमिकी दर्ज किया गया था. इसी मामले में दोनों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. https://www.mygov.in/hi/covid-19

शराब की नशे में अपनी पत्नी व ससुराल वालों के साथ गाली गलौज व हंगामा करना एक व्यक्ति को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: शराब की नशे में अपनी पत्नी के साथ एवं ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ  गाली गलौज व हंगामा करते हुए एक शराबी को इटाढी पुलिस के द्वारा सांठ गांव से गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शराबी शराब के नशे में अपनी पत्नी एवं ससुराल के अन्य सदस्यों के साथ ससुराल में शराब पीकर नशे की हालत में गाली गलौज एवं हंगामा किया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. फिर क्या था इटाढी पुलिस सांठ गांव में पहुंची तथा नशे में ससुरालियों एवं पत्नी के साथ गाली गलौज व हंगामा कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार कर ली. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए इटाढी थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबी का नाम राजेंद्र भर पिता रामलाल भर जो कि अररिया जिले का रहने वाला बताया जाता है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराबी अपनी पत्नी व ससुरालियों के साथ नशे की हालत में गाली-गलौज व हंगामा कर रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर अविलंब कार्रवाई करते हुए उसे पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हो जाने के उपरांत, शराब अधिनियम के तहत कागजी कार्रवाई पूर

राम मंदिर निर्माण निधि संग्रह में नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ज्ञान प्रकाश ने दी ₹11000 की सहायता राशि..

- डॉ. ज्ञान प्रकाश की बुजुर्ग सासू मां ने अपने बचत के पैसे से राम मंदिर निर्माण निधि संग्राम में दिए ₹2500. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:  राम मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह के मद्देनजर रामभक्तो की टोली के द्वारा जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह किया जा रहा है. राम भक्तों के द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान के दौरान शहर के नामचीन  डाक्टर ज्ञान प्रकाश सिंह के आवास पर राम भक्तों की टोली पहुंची. बता दें कि डॉ. ज्ञान प्रकाश के आवास पर पहुंचने पर ऐसा लगा कि राम मंदिर निर्माण के लिए निधि संग्रह करने निकली राम भक्तों की टोली का इंतजार पूरा परिवार 15 जनवरी को अभियान के शुरुआत से ही कर रहे थे. डाक्टर ज्ञान प्रकाश से वार्ता के क्रम में धन संग्रह हेतु गई टोली के द्वारा  इस विषय पर बात करने से पूर्व ही डाक्टर साहब सभी रामभक्तो को घर में बैठा कर चाय बनाने हेतु  बोलने के लिए अंदर गए और घर के अंदर से ही चेक बुक लेकर आए. उनका उत्साह इतना कि डाक्टर साहब बोले कि हम तो स्वयं ₹5100 देने हेतु घर में चर्चा किए तो धर्मपत्नी ने उस राशि को दोगुना यानी ग्यारह हजार देने

जिले के 2 लाख 85 हजार नौनिहालों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित कर, 31 जनवरी से शुरू होगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान..

- जिले के लक्षित बच्चों को खुराक पिलाने के लिए 757 टीम गठित. एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जिले के नौनिहालों को पोलियो रोग से बचाने की तैयारी फिर से शुरू होने वाली है. इसके लिए जिले में 31 जनवरी से राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा रही है. पल्स पोलियो अभियान प्रारंभ किये जाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी जिला पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. पत्र के माध्यम से जारी निर्देश में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने 31 जनवरी 2021 से पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस को आयोजित किये जाने का निर्देश दिया है. अभियान के तहत घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 2 लाख 85 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके सफल आयोजन की पूरी ज़िम्मेदारी फ्रंट लाइन वर्कर्स को दी गई है. जिनमें आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाएं शामिल हैं. अभियान की सफलता के लिए सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मियों को पूर्व में सूचित कर दिया गया है. ताकि, एक भी बच्चा पोलियो की खुराक लेने से न छू