एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर सदर अस्पताल में सोमवार को एक मरीज के परिजनों का सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने जमकर तोड़फोड़ की. मरीज के परिजनों के द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के कारण सदर अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. हंगामा कर रहे मरीज के परिजनों ने सदर अस्पताल के लापरवाही एवं कुव्यवस्था के कारण जमकर उत्पात मचाया. बाद में गार्ड के हस्तक्षेप के मरीज के परिजन शांत हुए एवं अपने मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल में चले गए.
बताया जा रहा है कि राजपुर थाना क्षेत्र की एक प्रसव पीड़ित महिला को सदर अस्पताल में प्रसव के लिए लाया गया था. मरीज की स्थिति ठीक नहीं थी. उसका ऑपरेशन करना था. मरीज के इलाज को लेकर ही कोई बात बिगड़ी और मरीज के परिजन आग बबूला हो गए तथा जमकर हंगामा मचाया व तोड़फोड़ की. अस्पताल में परिजनों के द्वारा तोड़फोड़ करते हुए देख अस्पताल में ड्यूटी कर रहे हैं पुलिसकर्मी किसी भी तरह से समझा-बुझाकर मरीज के परिजनों को शांत कराया. अस्पताल में कार्यरत पुलिसकर्मियों के 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद परिजन शांत हुए तथा अपने मरीज को किसी अन्य अस्पताल में इलाज हेतु लेकर चले गए.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन जितेंद्र नाथ ने बताया कि अस्पताल में तोड़फोड़ की सूचना प्राप्त हुई है तथा मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर उचित कार्रवाई अवश्य की जाएगी.





Comments
Post a Comment