Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

वीडियो: कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को मिली आजीवन कारावास की सजा..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर:कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सोमवार को पॉक्सो कोर्ट बक्सर में सुनवाई हुई. जिसमें की व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार शर्मा ने दोनों पक्षों के गवाहों के गवाही को सुनने के उपरांत आरोपित अभियुक्त को दोषी करार दिया. बता दें कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल से कम उम्र की एक किशोरी के साथ गांव के ही रामाशंकर सिंह के पुत्र त्रिलोकी सिंह ने अगस्त 2020 में उक्त किशोरी को दुकान से वापस घर आने के क्रम में बहला-फुसलाकर किसी बहाने से अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जिसके बाद किशोरी के द्वारा घर पर जाकर जब अपने परिजनों से इस बात की जानकारी दी गई तो परिजन कृष्णाब्रह्म थाना पहुंचे जहां से पुलिस ने उन्हें महिला थाना में भेज दिया. महिला थाना के द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया तथा उसी मामले में आज सोमवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अविनाश कुमार शर्मा के कोर्ट में सुनवाई हुई.  सुनवाई में अभियुक्त दोषी पाया गया न्यायाधीश के द्वारा उसे आजीवन कारावास की सजा सु

भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए कृष्णा ब्रह्म थाने में लगा जनता दरबार..

एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: डीएम अमन समीर के आदेशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा हर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों को निपटारा करने हेतु जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया जाता है. जिसमें पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र से आए भूमि विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद के मामले को निष्पादित किए जाने का प्रयास किया जाता है. बता दें कि आज शनिवार को भी कृष्णाब्रह्म थाना में भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जिसमें 2 मामले थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आए थे. जिनमें पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों की बातों को अच्छी तरह से सुनने समझने के बाद उन्हें अगली तारीख पर बुलाया है. मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों मामला काफी पुराना है. जो काफी दिनों से चला आ रहा है. जिनको सुनने समझने के बाद दोनों लोगों को अगली तारीख मुकर्रर की गई है. अनुमानन अगली तारीख पर उन मामलों का निपटारा भी कर दिया जाएगा. https://www.mygov.in/hi/covi

वीडियो: आखिरकार! जिले के दो थाना क्षेत्रों में कड़ी मशक्कत के बाद पब्लिक ने पुलिस को हराया, नहीं काम आई कोई रणनीति खूब उड़े चौके छक्के..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 22 फरवरी से 27 फरवरी तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कि पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण व्यवहार को और प्रगाढ़ बनाने एवं मध निषेध के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्कूली बच्चों को जागरूक करने के साथ ही साथ पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया जा रहा है. पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आज शनिवार को इटाढ़ी में एवं कृष्णाब्रह्म में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जहां पुलिस और पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इटाढ़ी थाना एवं पब्लिक के बीच काफी रोमांचक मैच में पब्लिक ने आखिरकार पुलिस को अपनी कड़ी मशक्कत के कारण पराजित कर दिया. बता दें कि  पब्लिक की तरफ से पहली पारी की शुरुआत करते हुए 12 ओवर में कुल 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन का लक्ष्य इटाढ़ी पुलिस के समक्ष खड़ा किया गया. दूसरी पारी के दौरान पुलिस के तरफ से 12 ओवर खत्म हो जाने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर केवल 70 रन तक ही लक्ष्य का पीछा किया जा सका. लक्ष्य को हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही पुलिस को 12 ओव

वीडियो: इटाढ़ी पुलिस ने हरपुर गांव में सड़क किनारे खेत से बरामद की 9 पीस अंग्रेजी शराब...

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिस के द्वारा गस्ती के दौरान हरपुर गांव में सड़क किनारे एक खेत से 9 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब को पुलिस के द्वारा एक काले रंग के झोले से सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है। हालांकि, पुलिस को दूर से देखकर तस्कर शराब की खेप फेंक कर भागने में सफल हो गया। जिसको चिन्हित नहीं किया जा सका।  मामले की जानकारी देते हुए इटाढ़ी थानाध्यक्ष राजेश कुमार मालाकार ने बताया कि पुलिस के द्वारा हरपुर गांव से 9 पीस 180ml 8pm टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब सड़क के किनारे खेत से बरामद किया गया है। हालांकि तस्कर पुलिस को देखकर शायद भाग गया। जिसके कारण ना ही उसकी पहचान की जा सकी और ना ही उसको गिरफ्तार किया जा सका. पुलिस गस्ती के दौरान उधर से आ रही थी तभी शराब बरामद किया गया। https://www.mygov.in/hi/covid-19

विडियो: बिहार के शिक्षा मंत्री पहुंचे बक्सर पत्रकारों से हुए रूबरू, शिक्षकों के नियुक्ति से संबंधित बड़े सवालों का दिए जवाब..

- बिहार में छठे चरण के शिक्षकों की नियुक्ति का चल रहा है दौर. - छठवें चरण के नियुक्ति खत्म होते ही शुरू होगी 7 वें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया. एक्सप्रेस न्यूज़ बक्सर: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी शनिवार को तकरीबन 12:30 बजे बक्सर पहुंचे. वह ट्रेन  के माध्यम से बक्सर आए और यहां पर उनके अगवानी में जदयू के जिलाध्यक्ष समय कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में शिक्षकों के नियुक्ति का दौर लंबा चलेगा. अभी तो छठे चरण की नियुक्ति चल रही है और कहीं कहीं पर शिकायत के बाद जांच चल रही है. यहां पर छठे चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है. वहां पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. जब छठे चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो फिर सातवें चरण की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. सवा लाख से ऊपर शिक्षकों की नियुक्ति करनी है जिसमें 42000 से अधिक लोगों का चयन किया जा चुका है. जिन्हें पिछले 4 दिनों से नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. शिक्षकों के नियुक्ति पत्र मिलने से महिलाओं में काफी उत्साह है. जो महिला शिक्षिकाएं न

डुमराव व बक्सर में सीओ रह चुके बिहटा से निलंबित विजय कुमार सिंह के पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा,सीओ ने अर्जित की है आय से 81% अधिक संपत्ति..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: राज्य में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. आर्थिक अपराध इकाई के अलावा निगरानी की टीम भी इस ओर लगी है. इस क्रम में अवैध बालू उत्खनन एवं गैर कानूनी व्यापार के संबंध में आर्थिक अपराध इकाई ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को सहकारिता विभाग के अधिकारी विजय कुमार सिंह के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है. विजय कुमार सिंह पटना जिले के बिहटा में बतौर सीओ तैनात रहे हैं. इसके अलावा वह डुमरांव व बक्सर में भी अंचलाधिकारी के तौर पर कार्यरत रह चुके हैं. मूल रूप से भोजपुर (आरा) के रहने वाले हैं. आरा शहर से सटे अनाईठ गांव में इनका पैतृक घर है. विजय कुमार सिंह के खिलाफ अवैध तरीकों से संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. ईओयू ने उनके खिलाफ प्राथमिक जांच की और आरोपों में सत्यता पाए जाने पर पहले 24 फरवरी को भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 की धारा 13(2), 13 (1)(b) के तहत आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या -09/2022 दर्ज की है. 1990 में मिली सरकारी नौकरी कई जगह पर रह चुके हैं अंचलाधिकारी: विजय कुमार सिंह अवर सेवा चयन परिषद से सीधे नियुक्त प

बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने रेड क्रॉस ने किया रक्तदान..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 22 फरवरी से 27 फरवरी तक जिले में सभी थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा बिहार सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें आज चौथे दिन कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान किया. जिसमें थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत थाना के 10 पुलिसकर्मीयों ने रक्तदान किया.  बता दें कि सड़क दुर्घटना में रक्त की कमी के कारण आए दिन कितने लोगों की मृत्यु हो जाती है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एवं किसी जरूरतमंद को आसानी से रक्त मिल जाए. इसी सोच के साथ बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन मेरे साथ ही साथ थाने की 10 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. उन्होंने बताया कि पुलिस सदैव ही समाज के रक्षा एवं समाज के हित में सोचती है. इसी सोच के तहत बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत उनके द्वारा चौथे दिन डुमराव के रेड क्रॉस में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर रक्तदान किया गया. https://www.mygov.in/hi/covid-19

वीडियो: नगर परिषद डुमराव के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता, स्कूली बच्चे भी हुए शामिल..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद डुमरांव के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद स्थित नगर भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में डुमराव के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा प्रतिभागी बने. डुमराव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के पेंटिंग को अच्छी तरह से देखने के बाद विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार भी दिए.  स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम के संचालन में डुमराव राज हाई स्कूल के शिक्षक अनुराग कुमार ने मुख्य भूमिका अदा की. वहीं, उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में डुमराव फाउंडेशन स्कूल के निदेशक तथा नगर परिषद के प्रधान सहायक मौजूद रहे. https://www.mygov.in/hi/covid-19

वीडियो: जबरन घर से उठाकर हथियार के बल पर 1 व्यक्ति के साथ की गई मारपीट,जमीन विवाद का है मामला..

एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: जमीन विवाद के एक मामले में कुछ लोगों के द्वारा एक व्यक्ति को जबरन घर से उठाकर उसे बुरी तरह से हथियार के बल पर पीटा गया है. बताया जा रहा है कि जमीन के पैसे को लेकर उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट की यह घटना घटी है.  घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के डीके कॉलेज के समीप की है. जहां रविंद्र कुमार नाम के एक व्यक्ति को 5 से 7 की संख्या में लोगों के द्वारा हथियार के बल पर मारा पीटा गया.   उक्त व्यक्ति के साथ मारपीट करने के बाद उन लोगों के द्वारा उसे उठाकर टेक्सटाइल कॉलोनी में एक मकान में बंधक बनाकर रखा किसी तरह से इसकी सूचना पुलिस को मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा रविंद्र कुमार को छुड़ाया गया तथा इस मामले में पुलिस के द्वारा मौके से तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया. हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इस घटना में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा लिखित आवेदन दी गई है. जिसमें बताया गया है कि विश्वनाथ सिंह एवं उनका पुत्र एवं अन्य 5 से 7 की संख्या में लोग उसके घर पर पैसा लेने के लिए आए थे. जिसके बाद हथियार के दम पर उनके साथ मारपीट क