केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी चौबे ने नुआंव गांव के समीप हुए सड़क हादसे पर किया गहरा दुख व्यक्त, परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से की कामना..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: स्थानीय सांसद सह केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल अंतर्गत कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव के पास स्कॉर्पियो और यात्री बस की आमने सामने की टक्कर में हुए हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे ने कहा कि बक्सर में हुआ सड़क हादसा दु:खद व हृदय विदारक है. इस हादसे के समाचार से व्यथित हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और परिजनों को संबल प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
बता दें कि कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के गांव के समीप बारातियों से भरी स्कॉर्पियो वाहन एक बस से सीधे टकरा गई थी. जिसमें की मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी एवं दो लोग अस्पताल में दम तोड़ दिए. इस घटना में तकरीबन दो दर्जन लोग घायल हैं एवं चार की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है.
Comments
Post a Comment