एक्सप्रेस न्यूज, बक्सर: डीएम अमन समीर के आदेशानुसार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा हर शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों को निपटारा करने हेतु जनता दरबार का आयोजन अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में किया जाता है. जिसमें पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र से आए भूमि विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों के बीच आपसी समन्वय स्थापित कर भूमि विवाद के मामले को निष्पादित किए जाने का प्रयास किया जाता है.
बता दें कि आज शनिवार को भी कृष्णाब्रह्म थाना में भूमि विवाद के मामलों के निपटारे के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था. जिसमें 2 मामले थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से आए थे. जिनमें पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों की बातों को अच्छी तरह से सुनने समझने के बाद उन्हें अगली तारीख पर बुलाया है. मामले में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि दोनों मामला काफी पुराना है. जो काफी दिनों से चला आ रहा है. जिनको सुनने समझने के बाद दोनों लोगों को अगली तारीख मुकर्रर की गई है. अनुमानन अगली तारीख पर उन मामलों का निपटारा भी कर दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment