एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: 22 फरवरी से 27 फरवरी तक जिले में सभी थाना क्षेत्र की पुलिस के द्वारा बिहार सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसमें आज चौथे दिन कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र की पुलिस ने बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत रक्तदान किया. जिसमें थानाध्यक्ष संतोष कुमार समेत थाना के 10 पुलिसकर्मीयों ने रक्तदान किया.
बता दें कि सड़क दुर्घटना में रक्त की कमी के कारण आए दिन कितने लोगों की मृत्यु हो जाती है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एवं किसी जरूरतमंद को आसानी से रक्त मिल जाए. इसी सोच के साथ बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन मेरे साथ ही साथ थाने की 10 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया. उन्होंने बताया कि पुलिस सदैव ही समाज के रक्षा एवं समाज के हित में सोचती है. इसी सोच के तहत बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत उनके द्वारा चौथे दिन डुमराव के रेड क्रॉस में रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन कर रक्तदान किया गया.
Comments
Post a Comment