वीडियो: नगर परिषद डुमराव के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित की गई पेंटिंग प्रतियोगिता, स्कूली बच्चे भी हुए शामिल..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: नगर परिषद डुमरांव के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नगर परिषद स्थित नगर भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उक्त कार्यक्रम में डुमराव के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्रा प्रतिभागी बने.
डुमराव नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार के द्वारा उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के पेंटिंग को अच्छी तरह से देखने के बाद विजेता प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार भी दिए.
स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आयोजित प्रतियोगिता कार्यक्रम के संचालन में डुमराव राज हाई स्कूल के शिक्षक अनुराग कुमार ने मुख्य भूमिका अदा की. वहीं, उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में डुमराव फाउंडेशन स्कूल के निदेशक तथा नगर परिषद के प्रधान सहायक मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment