चलते रोड पर अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, सदर अस्पताल में चल रहा हैं ईलाज, जाँच में जुटी पुलिस..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर : 1 बाइक पर सवार 2 की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे हैं स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर घायल कर दिया हैं. यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के पास अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया है. उन्हें बक्सर के सदर अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया है. जहां उनका ईलाज चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के बारी टोला के रहने वाले आदित्य राम सेठ के 52 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद वर्मा चौसा दुर्गा मंदिर के पास सोना चांदी का का दुकान चलाते हैं. वह हर दिन की तरह गुरुवार की शाम भी अपना दुकान बंद कर बक्सर स्थित अपने घर बाइक से लौट रहे थे। इसी दौरान हादीपुर मिश्रवलिया के समीप दईतरवा बाबा के पास पीछे से 1 बाइक पर 2 हथियारबंद अपराधी आए और उनकी चलती बाइक से चाबी निकालने का प्रयास करने लगे. इसका व्यवसायी ने विरोध किया. जिसके बाद अपराधियों ने हथियार निकाल कर उन्हें धमकाना शुरू किया. तब व्यवसायी ने वहां से भागने का प्रयास किया तो अपराधियों ने उनके हाथ में गोली मार दी.
गोली लगने के बाद वह जख्मी हो गए आसपास के लोग को जुटते और वाहनों को आते देख अपराधी भाग गए. स्थानीय लोगों के मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.जहां उनका इलाज चल रहा है. नगर थाने की पुलिस और मुफस्सिल थाने की पुलिस व सदर डीएसपी धीरज कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. खबर लिखें जाने तक सूत्रों से इतनी हीं जानकारी प्राप्त हो सकी हैं.
Comments
Post a Comment