डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक, सड़कों के मरम्मती से सम्बंधित डीएम ने दिए कई निर्देश..
एक्सप्रेस न्यूज़, बक्सर: बुधवार को जिला पदाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण कार्य विभाग एवं पथ निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर को डीएवी स्कूल से आईटीआई मैदान तक कराए जा रहे पथ निर्माण को शीघ्र पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पथ निर्माण विभाग द्वारा जिले के महत्वपूर्ण पथों के चौड़ीकरण किए जाने हेतु विभाग को भेजे गए प्रस्ताव की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित सहायक अभियंता, एनएच गया एवं सहायक अभियंता, एनएच औरंगाबाद से डुमराव स्थित बाईपास रोड एवं बक्सर स्थित बाईपास रोड के प्रस्ताव की भू अर्जन के संबंध में अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई एवं जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर को भू अर्जन हेतु आवश्यक कार्रवाई के संबंध में निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर एवं डुमराव को मरम्मती योग्य पथों की शीघ्र मरम्मती कराने के संबंध में निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग बक्सर, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग बक्सर/डुमरांव, सहायक अभियंता एनएच गया, सहायक अभियंता एनएच औरंगाबाद एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment