बड़ी खबर: मूल्यांकन कार्य में योगदान नहीं करने के आरोप में 904 शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..
बक्सर: दसवीं की परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन के कार्य में योगदान नही करने वाले जिले के 904 शिक्षक शिक्षिकाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज. नगर थाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
मामले में नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने तथा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम का उल्लंघन करने जैसे आरोपों के मद्देनजर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देशों के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Comments
Post a Comment