डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर हथियार के बल पर अपराधियों ने नल मिस्त्री से लूटे दस हजार रुपये एवं मोबाइल ,तीन की संख्या में मौजूद थे हथियार के साथ अपराधी.
बक्सर : डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग पर टेढ़की पुल के पास अपराधियों ने हथियार का धौंस जमा एक नल मिस्त्री से लूट लिए दस हजार रुपये. घटना बुधवार की देर शाम की बताई जा रही है, जब नल मिस्त्री मोहम्मद लादेन उर्फ जवाहिर तथा उसका पुत्र सद्दाम खंडरिचा गांव से काम करके वापस घर लौट रहे थे. ज्योंही टेढ़की पुल के पास पहुंचे तीन की संख्या में मौजूद हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को रोक लिया और पिस्तौल का धौंस जमाकर उनसे पैसे मोबाइल और बाइक की लूट कर लिया.
बाद में नल मिस्त्री पिता पुत्र के द्वारा काफी हाथ पैर जोड़ने पर अपराधियों ने बाइक तो लौटा दी, लेकिन मोबाइल और पैसा लेकर फरार हो गए. पीड़ित नल मिस्त्री ने बताया कि तीनों अपराधी हथियार से लैस थे. डुमरांव थाना क्षेत्र के महत्वपूर्ण क्षेत्र में लूट की इस घटना को अपराधियों द्वारा अंजाम दिए जाने के बाद लोग काफी भयभीत नजर आए. डुमरांव-बिक्रमगंज पथ पर स्थित टेढ़की पुल नगर का दक्षिणी छोर का प्रवेश द्वार है और यहां पुलिस हमेशा गस्ती करते रहती है. इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.
Comments
Post a Comment