बक्सर: जनता कर्फ्यू शुरू हो गया है. जनता ने भी इस कर्फ्यू को अपार समर्थन दिया है. पूरे 24 घंटे के लिए रेल परिचालन को बंद किया गया है. रेलवे स्टेशन के आसपास भी यात्री नहीं देखे जा रहे. उधर बक्सर नगर के स्टेशन रोड, पांडेय पट्टी, समाहरणालय रोड, पी.पी. रोड आदि जगहों पर भी सड़कों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है. इस दौरान लोग सड़कों पर निकलना मुनासिब ना समझ कर सतर्कता बरत रहे हैं.
उधर, इटाढ़ी तथा डुमराँव में भी जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिला. जो तस्वीरें उन इलाकों से आई हैं. उनमें भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखने को मिल रहा है. एक्सप्रेस न्यूज़ अपने सभी पाठकों से यह अनुरोध कर रहा है कि, कोरोना जैसी भयावह बीमारी को हराने के लिए 1 दिन घर से बाहर निकलते हुए जनता कर्फ्यू को अपना समर्थन दें जिससे कि, संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके.
बता दें कि, कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से आह्वान किया है कि, वह सुबह 7:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक घरों से बाहर न निकले जिससे कि, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. दरअसल, कोरोना वायरस किसी स्थान पर अधिकतम 12 घंटे तक ही जीवित रह सकता है यदि इसे कोई इंसानी शरीर ना मिले. ऐसे में तकरीबन 14 घंटे का कर्फ्यू कोरोनावायरस को कम करने में काफी सक्षम होगा
Comments
Post a Comment