बक्सर: सिविल लाइन मोहल्ले के भूमिहार फील्ड के पास एक युवती का शव मिलने से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. मिली जानकारी के अनुसार युवती स्थानीय निवासी थी, जो रात्रि तकरीबन 9:30 बजे सड़क पर अचेत अवस्था में गिरी दिखाई दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि उसकी मृत्यु हो गई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने मृत्यु की पुष्टि कर दी. जिसके बाद परिजनों को सूचना देते हुए पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि, युवती के परिजन उसके साथ नहीं रहते हैं तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि वह वही मोहल्ले में अकेले रहती है. संभवत: उसे कोई गंभीर बीमारी थी. गंभीर बीमारी ही उसकी मृत्यु की वजह मानी जा रही है.
Comments
Post a Comment