बक्सर: नवजात शिशु की मौत होने के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा. हालांकि, चिकित्सकों ने काफी समझा-बुझाकर उन्हें शांत करा दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक चौसा प्रखंड के चुन्नी गांव निवासी मो. राजा अपनी पत्नी तैयबा बेगम को लेकर प्रसव कराने के लिए सदर अस्पताल आए हुए थे. प्रसव के दौरान जन्मे नवजात शिशु की तबीयत खराब होने पर उसे एसएनसीयू में भर्ती कराया गया.
हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. जिसके बाद में चिकित्सकों के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर चिकित्सक डॉ. बी.एन. चौबे ने बताया कि, नवजात को जन्म लेने के साथ से ही सांस लेने में तकलीफ थी. जिसके बाद परिजनों से चिकित्सकों द्वारा कहा गया कि, यदि वह चाहें तो नवजात को लेकर कहीं बाहर इलाज करा सकते हैं. अन्यथा सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भी बच्चे की बेहतर ढंग से इलाज की व्यवस्था है. परिजनों की लिखित सहमति के बाद बच्चे का इलाज शुरू किया गया हालांकि, काफी प्रयास के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका. ऐसे में लापरवाही बरतने का आरोप लगाना गलत है.
Comments
Post a Comment