तियरा में गंजेरी ने दोस्त का चाकू से काटा जीभ किया घायल, ग्रामीणों ने बताया दोनों साथ में बैठकर पीते थे गांजा...
बक्सर : तियरा गांव में लॉक डाउन के दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में रह कर लॉक डाउन का अनुपालन कर रहे थे. इसी बीच गुरुवार की सुबह गांव का ही 30 वर्षीय युवक सोनू कुमार राम पिता काशी राम ने अपने साथी धनंजय राम पिता सुभाष राम की जीभ चाकू से काटकर जख्मी कर दिया.
मामले की जानकारी देते हुए जख्मी के चचेरे भाई दुकुली राम ने बताया कि सभी लोग सो रहे थे. इसी बीच अचानक सोनू ने चाकू से हमला कर धनंजय की जीभ काट दिया. उसके चीखने-चिल्लाने पर पड़ोस के कमला राम उसे पकड़ने का प्रयास किए. तब तक उसने एक पत्थर उठाकर इनके सिर पर भी दे मारा. बाद में ग्रामीणों के मदद से सोनू को पकड़ कर एक कमरे में बंद कर दिया गया. इसके बाद जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर ले जाया गया. जहां से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया गया.
मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने विक्षिप्त युवक को अपने कब्जे में ले लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि ज़ख्मी व आरोपी दोनों मित्र हैं. अक्सर साथ में रहकर गांजा पीते हैं एवं साथ ही रहते है. मगर ऐसा सोनू ने क्यों किया समझ से बाहर की बात है.
Comments
Post a Comment